कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना फोरलेन हाईवे की है. आरोपी बदमाश बालिका को घर के बाहर से ही उठा ले गए थे. उसके बाद शराब के नशे में चूर इन युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की.
तीन से चार युवक ले गए थे उठाकर
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि 25 जून को आरकेपुरम थाना इलाके में रहने वाली एक 15 वर्षीय बालिका को तीन से चार युवक घर के सामने से गाड़ी में उठाकर ले गए. इस मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. बालिका को 26 जून को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया था. बालिका का धारा 161 में बयान दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें: हैवानियत की हदः पुष्कर घूमने गई किशोरी से शराब पिलाकर रेप, सहेली के साथ मिलकर बनाए वीडियो
भोजन के बाद घर के बाहर टहल रही थी
पीड़ित बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था. उसको बालिका गृह भेजने के आदेश किए गए हैं. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि उन्होंने बालिका से बातचीत की है, जिसमें उसने बताया कि वह घर के बाहर ही खाना खाने के बाद टहल रही थी. उसी समय तीन-चार युवक आए और जबरन उसे उठा कर ले गए. बालिका ने बताया कि आरोपियों ने शराब पी हुई थी. बाद में फ्लाईओवर हाईवे पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है.
तीन आरोपी हिरासत में
इस मामले में आरकेपुरम थाना अधिकारी रमेश कुमार शर्मा का कहना है कि बालिका की मां ने 26 जून को सुबह पीड़िता को लेकर थाने पहुंची थी. आरोपियों में से एक को बालिका जानती थी. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.