ETV Bharat / city

कोटाः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संविदा सफाईकर्मी 3 दिन से हड़ताल पर, चारों तरफ लगा कचरे का ढेर - rajasthan news

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर है, जिस वजह से अस्पताल में चारों गंदगी फैली हुई है. संविदा सफाईकर्मी तीन महीने से पैसे नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है. वहीं अस्पताल प्रशासन मामले में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है.

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:04 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सफाई सविंदा कर्मियों को वेतन नही मिलने से हड़ताल पर चले गए. जिससे अस्पताल की सफाई वेवस्था चरमरा गई. वहीं कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में इमरजेंसी लगी होने के बावजूद अस्पताल में गंदगी के ढेर लगे हुए है.

हड़ताल पर संविदा सफाईकर्मी

सविंदा सफाई कर्मियों का कहना है कि सफाई ठेकेदार पिछले तीन माह से पेमेंट नही कर रह. साथ ही हमारा पीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा. पिछली बार भी ठेकेदार ने सभी के दो सौ रुपये काट कर दिए थे. वहीं सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार महिला सफाई कर्मचारियों से बदमीजी भी करता रहता है. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक ठेकेदार हमारा पूरा पेमेंट नही करता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे.

ये पढ़ेंः कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे

अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों के बीच बात नहीं बनने से तीन दिन से अस्पताल में सफाई नहीं हो पाई है. वहीं इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर इमरजेंसी लगी हुई है, ऐसे में अस्पताल में गन्दगी का होना सही नहीं है. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों से बात कर समाधान निकाला जाएगा.

पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर इमरजेंसी लगी हुई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ठेकेदार के कानों में जु तक नही रेंग रही है. अस्पताल में सबसे ज्यादा गायनी वार्ड, आईसीयू वार्ड और आपरेशन थियेटर में ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां चारो ओर गंदगी गंदगी पसरी हुई है. यहां तक कि इंस्ट्रूमेंट तक नहीं धुले हुए है. ऐसे में मरीजो को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सफाई सविंदा कर्मियों को वेतन नही मिलने से हड़ताल पर चले गए. जिससे अस्पताल की सफाई वेवस्था चरमरा गई. वहीं कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में इमरजेंसी लगी होने के बावजूद अस्पताल में गंदगी के ढेर लगे हुए है.

हड़ताल पर संविदा सफाईकर्मी

सविंदा सफाई कर्मियों का कहना है कि सफाई ठेकेदार पिछले तीन माह से पेमेंट नही कर रह. साथ ही हमारा पीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा. पिछली बार भी ठेकेदार ने सभी के दो सौ रुपये काट कर दिए थे. वहीं सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार महिला सफाई कर्मचारियों से बदमीजी भी करता रहता है. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक ठेकेदार हमारा पूरा पेमेंट नही करता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे.

ये पढ़ेंः कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे

अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों के बीच बात नहीं बनने से तीन दिन से अस्पताल में सफाई नहीं हो पाई है. वहीं इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर इमरजेंसी लगी हुई है, ऐसे में अस्पताल में गन्दगी का होना सही नहीं है. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों से बात कर समाधान निकाला जाएगा.

पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर इमरजेंसी लगी हुई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ठेकेदार के कानों में जु तक नही रेंग रही है. अस्पताल में सबसे ज्यादा गायनी वार्ड, आईसीयू वार्ड और आपरेशन थियेटर में ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां चारो ओर गंदगी गंदगी पसरी हुई है. यहां तक कि इंस्ट्रूमेंट तक नहीं धुले हुए है. ऐसे में मरीजो को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.