कोटा. त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक संदिग्ध सफर कर रहा था, जिसको वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. ट्रेन कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो वहां लोगों के विरोध पर बोगी को सैनिटाइज किया गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई, जिससे ट्रेन 50 मिनट देरी से चली.
जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति जनरल कोच में यात्रा कर रहा था, जिसे वडोदरा में उतार लिया गया. इसके बाद जब ट्रेन कोटा पहुंची, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिस पर करीब 50 मिनट तक की ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. बताया जा रहा है कि जब तक रेलवे ने इस जनरल कोच को सैनिटाइज नहीं करवाया, तब तक लोग इसमें सवार नहीं हुए.
यह भी पढ़ें- कोटा में छात्रों की समस्या बढ़ी, लॉक डाउन के चलते मेस बंद
त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन कोटा रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजकर 15 मिनट पर आती है और 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है, लेकिन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके चलते ट्रेन करीब 50 मिनट तक कोटा जंक्शन पर ही खड़ी रही, जब तक जनरल कोच की धुलाई और सैनिटाइज नहीं हुआ रवाना नहीं हो सकी.