रामगंजमंडी (कोटा). नरसिंहपुरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने बॉर्डर पर और सख्ती करते हुए कच्चे रास्ते भी सील करवा दिए. साथ ही आसपास के 3 किलोमीटर तक चिकित्सा टीम सर्वे जारी करने के आदेश दिए.
उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने तुरंत ब्लॉक की पीएचसी, सीएचसी और ब्लॉक मेडिकल टीम आवश्यक निर्देश व क्षेत्र की जानकारियां ली. वही एसडीएम ने मेडिकल टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि विदेश व भीलवाड़ा से आने वाले व्यक्तियों का कोरण्टाइन चल रहा है. उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी.
साथ ही सभी होम आइसोलेटेड लोगो को हाथों पर सील लगाकर घर के बाहर एफिडेविट चिपकवाई जाए. वहीं सभी चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को कार्य करने में आने वाली समस्या से एसडीएम को अवगत करवाया साथ ही पीपी किट मंगवाने को कहा.
एसडीएम ने उपखण्ड में 11 आयुष डॉक्टरों को भी कोविड-19 में सहयोग के लिये ड्यूटी के आदेश निकालने को कहा. क्षेत्र में होने वाली मृत्यु पर भी चिकित्सा टीम की निगरानी होगी हर व्यक्ति या वो नार्मल डेथ हो या बीमारी से ओर संख्त आदेश दिए गए कि 5 जनों से ज्यादा अंतिम संस्कार में नही जा सकेंगे.
चिकित्सा टीम क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कार्यवाही जारी रखेंगे. वही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने एसडीएम को अवगत करवाया कि जो मरिज रामगंजमंडी से कोटा रेफर हो रहा है. उनकी जांच होने के बाद रामगंजमंडी लेन की व्यवस्था कारवाई जाए. इसपर एसडीएम ने आदेश दिए कि एक निजी एम्बुलेंस को इस कार्य मे लगवा दिया जाए.
वहीं चिकित्सा विभाग को आदेश देते हुए बताया कि क्षेत्र का माइक्रोप्लान तैयार किया जाए. अगर परेशानी आती है तो आसानी से निपटा जा सके. वहीं तहसीलदार राजेंद्रप्रसाद शर्मा ने बताया राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उसी ग्राम पंचायत के प्रधानाचार्य की अपेक्षा में निगरानी समिति का गठन किया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: आइसोलेशन, अनुशासन और अनिवार्यता का उदाहरण बने 'कोचिंग की मक्का' के छात्र
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है पीईओ को यह भी ऑथोराइज़्ड किया है कि पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से खाने-पीने की समस्या नहीं आनी चाहिए. वहीं ग्रामीणों के राशन की पूरी व्यवस्था करें. वही अपील करते हुए बताया कि अगर किसी को खाने-पीने की असुविधा होती है तो वह ग्राम पंचायत कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकता है.