कोटा. सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी को लेकर प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की टीम ने मंगलवार को कोटा में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित व अन्य दो दर्जन सरकारी कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जहां पर 350 सरकारी कार्मिक अनुपस्थित (350 employees found absent during inspection) मिले.
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की टीम ने शासन उप सचिव कला राम मीणा के नेतृत्व में अनुभाग अधिकारी मांगीलाल मीणा, निरीक्षण अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा, दयाराम गुर्जर और मोहम्मद वकील मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे. टीम ने सुबह 9:40 से 10 बजे तक निरीक्षण किया. इस दौरान 154 राजपत्रित अधिकारी और 296 गैर राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले. जिनमें कलेक्ट्रेट के दफ्तरों के साथ-साथ अन्य कई सरकारी कार्यालय शामिल हैं. टीम ने कई दफ्तरों के रजिस्टर जब्त कर लेट आने वाले कर्मचारियों की सूची बनाई. इस सूची के अनुसार ही अब आगे इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: सीकरः प्रशासनिक सुधार विभाग का औचक निरीक्षण, 19 ऑफिसों में 55 कार्मिक अनुपस्थित