कोटा. शहर के टीटी कालेज की छात्राओं ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है. छात्राओं ने घरों से साड़ियां और कपड़ों से बने थैले बनाकर दुकानदारों और राहगीरों को बांटे. इसके साथ ही छात्राओं ने उनसे पॉलीथिन काम में नहीं लेने का संकल्प पत्र भरवाया.
शहर के रावतभाटा रोड स्थित टीटी कालेज की छात्राओं ने नयागांव, आंवली रोझड़ी और दौलतगंज में रैली निकाली. रैली निकाल कर प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने और पर्यावरण को बचाने की मुहिम के साथ घरों से कपड़े के थैले बनाकर दुकानदारों और राहगीरों को बांटे. वहीं लोगों से प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए. टीटी कालेज के प्राचार्य डॉ.महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का है. इसी के संकल्प के साथ बुधवार को दुकानदारों और लोगों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली. साथ ही दुकानदारों से सिंगलयूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प पत्र भरवाया गया.
यह भी पढ़ें. कोटा के रामगंजमंडी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, भू-माफिया के संरक्षण में खाली प्लाट पर करता था कब्जा
इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में जाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर 1 हजार 500 कपड़े के थैले बनाकर लोगों में बांटे. इस बारे में छात्राओं ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये जो भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया है, इस उद्देश्य को लेकर हमने कपड़ों के बैग बनाये हैं. इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए शहर से प्लास्टिक को खत्म करने के संकल्प के साथ शहर में लोगों को इस बारे में समझाया जा रहा है. उनसे संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. कोटा: हैंगिंग ब्रिज पर अधिक टोल वसूली के विरोध में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने लगाया जाम
छात्राओं का कहना है कि प्लास्टिक से पर्यावरण के नुकसान के साथ-साथ जानवर भी मर रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक पर छात्राओं के साथ कई सामाजिक संगठन भी काम कर रहे हैं. जिससे लोगों मे जागरूकता फैले.