ETV Bharat / city

स्कूली छात्रों के प्रमोट होने के बाद अब कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग, पीपीई किट पहन कर कॉलेज में लगाया ताला - कोटा में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. कोटा में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर गुरुवार को गवर्नमेंट साइंस कॉलेज कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने पीपीई किट पहनकर कॉलेज के बाहर ही प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया जाए.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Government Science College kota
स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर पीपीई किट पहन कर छात्र संघ अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:31 PM IST

कोटा. गवर्नमेंट कॉलेज से लगातार टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो रहे थे. आज इसी मांग को लेकर गवर्नमेंट साइंस कॉलेज कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने अनोखे रूप से प्रदर्शन किया. वो पीपीई किट पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने कॉलेज के कमरों में भी ताला लगा दिया. साथ ही खुद कॉलेज की के मुख्य गेट पर ताला लगा कर बैठ गए.

स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर पीपीई किट पहन कर छात्र संघ अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन

उन्होंने मांग की है कि लगातार कोविड-19 से टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ पॉजिटिव आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज को फिर भी बंद नहीं किया जा रहा है. इसका खतरा स्टूडेंट्स पर बना हुआ है. साथ ही उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रमोट किए जाने के बाद अब कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने की मांग कर दी है.

विनय राज का कहना है कि कॉलेज में एग्जामिनेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं. स्टाफ में कोरोना संक्रमण के इस तरह से फैलाव के बाद भी महाविद्यालय को अभी तक पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया. छात्र-छात्राओं की हार्ड कॉपी व प्रैक्टिकल फीस जमा करवाने की कोई अन्य व्यवस्था की जाए. महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कार्मिक की कोरोना टेस्टिंग करवाई जाए.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे

विद्यार्थियों को भी किया जाए प्रमोट

विनयराज की मांग है कि स्कूली छात्र छात्राओं के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है. ऐसे में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की संख्या काफी ज्यादा है और कोरोना वायरस ज्यादा नहीं बढ़े इसके लिए समस्त महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर प्रीवियस, प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाए. वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ अंतिम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर फाइनल के छात्र छात्राओं की परीक्षा जब स्थितियां अनुकूल नहीं हो जाती हैं तब तक ना करवाए जाएं. इस संबंध में विनय राज सिंह ने ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का सहायक निदेशक आयुक्तालय कोटा को भी सौंपा है.

कोटा. गवर्नमेंट कॉलेज से लगातार टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो रहे थे. आज इसी मांग को लेकर गवर्नमेंट साइंस कॉलेज कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने अनोखे रूप से प्रदर्शन किया. वो पीपीई किट पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने कॉलेज के कमरों में भी ताला लगा दिया. साथ ही खुद कॉलेज की के मुख्य गेट पर ताला लगा कर बैठ गए.

स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर पीपीई किट पहन कर छात्र संघ अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन

उन्होंने मांग की है कि लगातार कोविड-19 से टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ पॉजिटिव आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज को फिर भी बंद नहीं किया जा रहा है. इसका खतरा स्टूडेंट्स पर बना हुआ है. साथ ही उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रमोट किए जाने के बाद अब कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने की मांग कर दी है.

विनय राज का कहना है कि कॉलेज में एग्जामिनेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं. स्टाफ में कोरोना संक्रमण के इस तरह से फैलाव के बाद भी महाविद्यालय को अभी तक पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया. छात्र-छात्राओं की हार्ड कॉपी व प्रैक्टिकल फीस जमा करवाने की कोई अन्य व्यवस्था की जाए. महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कार्मिक की कोरोना टेस्टिंग करवाई जाए.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे

विद्यार्थियों को भी किया जाए प्रमोट

विनयराज की मांग है कि स्कूली छात्र छात्राओं के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है. ऐसे में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की संख्या काफी ज्यादा है और कोरोना वायरस ज्यादा नहीं बढ़े इसके लिए समस्त महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर प्रीवियस, प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाए. वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ अंतिम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर फाइनल के छात्र छात्राओं की परीक्षा जब स्थितियां अनुकूल नहीं हो जाती हैं तब तक ना करवाए जाएं. इस संबंध में विनय राज सिंह ने ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का सहायक निदेशक आयुक्तालय कोटा को भी सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.