कोटा. प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक मामला कोटा से सामने आया, जिसमें सौतेले पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले में मां ने विरोध कर दिया और पुलिस को इसकी शिकायत दी. जिसके बाद सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह मामला कोटा शहर के नयापुरा थाना इलाके का है. शुक्रवार को एक पीड़ित मां अपनी 15 वर्षीय बेटी को लेकर थाने पहुंची. उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने शराब के नशे में बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया है. इस मामले में नयापुरा थाना एसएचओ भवानी सिंह का कहना है कि शिकायत के तुरंत बाद उन्होंने आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया. उस समय वह नशे की हालत में था.
भवानी सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता और उसकी मां के बयान के बाद आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की कोशिश कर चुका था, लेकिन परिजनों के समझाने के बाद वह मान गया था.
लेकिन एक बार फिर उसने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि इस बार उसकी पत्नी उसके खिलाफ खड़ी हो गई और थाने में आकर शिकायत दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की उम्र 45 वर्ष है.