ETV Bharat / city

कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट - एरोड्रम सर्किल

कोटा में एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए गए थे. इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. देखिए कोटा से स्पेशल रिपोर्ट

कोटा एरोड्रम सर्किल, Kota aerodrome circle
कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:50 PM IST

कोटा. शहर के सबसे बड़े चौराहे एरोड्रम सर्किल पर ट्रैफिक जाम से शहरवासी रोजाना परेशान होते है. लेकिन अब इस जाम से जल्द ही निजात नगर विकास न्यास दिलाने वाला है. कोटा उत्तर से विधायक और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी को एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए थे.

कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण
इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इन लोगों को पुनर्वास के लिए नगर विकास न्यास जगह उपलब्ध करवा रहा है.

पढ़ें- Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन

30 सालों से लगा हुआ था मार्केट
यूडीएच प्रशासन व मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर इस सड़क का निर्माण करने के लिए पॉलिटिकल कॉलेज से लायंस क्लब के बीच 30 साल से भी ज्यादा समय से मौजूद मोटर मार्केट के 300 मंत्रियों को यहां से हटाकर सुभाष नगर में शिफ्ट करेगा. सड़क निर्माण को लेकर मिस्त्री उन्हें पुनर्वास की योजना सरकार के निर्देश पर यूआईटी ने शुरू कर दी है. अनन्तपुरा ट्रक यूनियन के सामने सुभाष नगर में 300 दुकानों के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है.

120 फीट चौड़ी होगी सड़क
नगर विकास न्यास पॉलिटेक्निकल कॉलेज से लायंस क्लब भवन तक 120 फीट चौड़ाई की सड़क का निर्माण में जुट गया है. इसमें पॉलिटेक्निकल कॉलेज मोटर मार्केट, मीणा हॉस्टल और लायंस क्लब की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कुछ अतिक्रमण भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यहां से हटाया है.

पढ़ें- कोटा में यूआईटी और पुलिस ने शैक्षणिक भूखंड से हटवाया अतिक्रमण, 10 से अधिक मकान ध्वस्त

एरोड्रम सर्किल रोड वाहनों का दबाव होगा खत्म
कार्य की शुरुआत में एक लेन के निर्माण किया जा रहा है. ये लेन 60 फीट चौड़ाई की बनाई जा रही है. इस पूरी सड़क के बनने पर शहर के प्रमुख एरोड्रम सर्किल रोड पर वाहनों का दबाव खत्म हो जाएगा. क्योंकि अभी एरोड्रम सर्किल पर सुबह से शाम के वक्त बड़ा भारी जाम वाहनों का लगता है. इस कारण शहरवासियों का काफी समय चौराहे पर खर्च होता है.

यूआईटी करेगी में मिस्त्रियों का पुनर्वास
दूसरी तरफ में मिस्त्री भी सड़क निर्माण के लिए जगह छोड़ने को तैयार है. दुकानों की बॉडी और थड़ियों को हटाने के लिए तैयार है. इनमें मिस्त्रियों का इतना ही कहना है कि उन्हें यूआईटी उचित स्थान पर बसाता है, जहां पर उनका धंधा रोजगार ठीक से चले. उनके रोजगार पर किसी तरह का संकट नहीं आए. मिस्त्रियों ने कहा कि पहले उन्हें उसके बाद ही उन्हें हटाया जाए वह लोग नई जगह पर जाने को तैयार है.

पढ़ें- स्पेशल: यहां डॉक्टरों के खाली पद भरने में नाकाम सरकार की नई तरकीब, भगवान भरोसे चल रहे कई अस्पताल

शहरवासियों को राहत देगी सड़क
इधर, यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने कहा कि यह सड़क शहर को यातायात सुविधा में बड़ी राहत देगी. सड़क के बनने के बाद डीसीएम रोड से लेकर एरोड्रम सर्किल और झालावाड़ रोड का यातायात सुगम होगा. मोटर मार्केट के दुकानदारों को भी उचित स्थान पर पुनर्वास किया जाएगा.

कोटा. शहर के सबसे बड़े चौराहे एरोड्रम सर्किल पर ट्रैफिक जाम से शहरवासी रोजाना परेशान होते है. लेकिन अब इस जाम से जल्द ही निजात नगर विकास न्यास दिलाने वाला है. कोटा उत्तर से विधायक और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी को एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए थे.

कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण
इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इन लोगों को पुनर्वास के लिए नगर विकास न्यास जगह उपलब्ध करवा रहा है.

पढ़ें- Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन

30 सालों से लगा हुआ था मार्केट
यूडीएच प्रशासन व मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर इस सड़क का निर्माण करने के लिए पॉलिटिकल कॉलेज से लायंस क्लब के बीच 30 साल से भी ज्यादा समय से मौजूद मोटर मार्केट के 300 मंत्रियों को यहां से हटाकर सुभाष नगर में शिफ्ट करेगा. सड़क निर्माण को लेकर मिस्त्री उन्हें पुनर्वास की योजना सरकार के निर्देश पर यूआईटी ने शुरू कर दी है. अनन्तपुरा ट्रक यूनियन के सामने सुभाष नगर में 300 दुकानों के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है.

120 फीट चौड़ी होगी सड़क
नगर विकास न्यास पॉलिटेक्निकल कॉलेज से लायंस क्लब भवन तक 120 फीट चौड़ाई की सड़क का निर्माण में जुट गया है. इसमें पॉलिटेक्निकल कॉलेज मोटर मार्केट, मीणा हॉस्टल और लायंस क्लब की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कुछ अतिक्रमण भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यहां से हटाया है.

पढ़ें- कोटा में यूआईटी और पुलिस ने शैक्षणिक भूखंड से हटवाया अतिक्रमण, 10 से अधिक मकान ध्वस्त

एरोड्रम सर्किल रोड वाहनों का दबाव होगा खत्म
कार्य की शुरुआत में एक लेन के निर्माण किया जा रहा है. ये लेन 60 फीट चौड़ाई की बनाई जा रही है. इस पूरी सड़क के बनने पर शहर के प्रमुख एरोड्रम सर्किल रोड पर वाहनों का दबाव खत्म हो जाएगा. क्योंकि अभी एरोड्रम सर्किल पर सुबह से शाम के वक्त बड़ा भारी जाम वाहनों का लगता है. इस कारण शहरवासियों का काफी समय चौराहे पर खर्च होता है.

यूआईटी करेगी में मिस्त्रियों का पुनर्वास
दूसरी तरफ में मिस्त्री भी सड़क निर्माण के लिए जगह छोड़ने को तैयार है. दुकानों की बॉडी और थड़ियों को हटाने के लिए तैयार है. इनमें मिस्त्रियों का इतना ही कहना है कि उन्हें यूआईटी उचित स्थान पर बसाता है, जहां पर उनका धंधा रोजगार ठीक से चले. उनके रोजगार पर किसी तरह का संकट नहीं आए. मिस्त्रियों ने कहा कि पहले उन्हें उसके बाद ही उन्हें हटाया जाए वह लोग नई जगह पर जाने को तैयार है.

पढ़ें- स्पेशल: यहां डॉक्टरों के खाली पद भरने में नाकाम सरकार की नई तरकीब, भगवान भरोसे चल रहे कई अस्पताल

शहरवासियों को राहत देगी सड़क
इधर, यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने कहा कि यह सड़क शहर को यातायात सुविधा में बड़ी राहत देगी. सड़क के बनने के बाद डीसीएम रोड से लेकर एरोड्रम सर्किल और झालावाड़ रोड का यातायात सुगम होगा. मोटर मार्केट के दुकानदारों को भी उचित स्थान पर पुनर्वास किया जाएगा.

Intro:यूआईटी को एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए थे. इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.


Body:कोटा.
शहर के सबसे बड़े चौराहे एरोड्रम सर्किल पर ट्रैफिक जाम से शहर के लाखों वासी रोज रूबरू होते हैं. अब इस जाम से जल्द ही निजात नगर विकास न्यास दिलाने वाला है. कोटा उत्तर से विधायक और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी को एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए थे. इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इन लोगों को पुनर्वास के लिए नगर विकास न्यास जगह उपलब्ध करवा रहा है.

30 सालों से लगा हुआ था मार्केट
यूडीएच प्रशासन व मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर इस सड़क का निर्माण करने के लिए पॉलिटिकल कॉलेज से लायंस क्लब के बीच 30 साल से भी ज्यादा समय से काबीज मोटर मार्केट के 300 मंत्रियों को यहां से हटाकर सुभाष नगर में शिफ्ट करेगा. सड़क निर्माण को लेकर मिस्त्री उन्हें पुनर्वास की योजना सरकार के निर्देश पर यूआईटी ने शुरू कर दी है. अनन्तपुरा ट्रक यूनियन के सामने सुभाष नगर में 300 दुकानों के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है.

120 फ़ीट चौड़ी होगी सड़क
नगर विकास न्यास पॉलिटेक्निकल कॉलेज से लायंस क्लब भवन तक 120 फीट चौड़ाई की सड़क का निर्माण में जुट गया है. इसमें पॉलिटेक्निकल कॉलेज मोटर मार्केट मीना हॉस्टल और लायंस क्लब की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कुछ अतिक्रमण भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यहां से हटाया है.

कार्य की शुरुआत में एक लेन के निर्माण किया जा रहा है. ये लेन 60 फीट चौड़ाई की बनाई जा रही है. इस पूरी सड़क के बनने पर शहर के प्रमुख एरोड्रम सर्किल रोड पर वाहनों का दबाव खत्म हो जाएगा. क्योंकि अभी एरोड्रम सर्किल पर सुबह से शाम के वक्त बड़ा भारी जाम वाहनों का लगता है. इस कारण शहरवासियों का काफी समय चौराहे पर खर्च होता है.

यूआईटी करेगी में मिस्त्रियों का पुनर्वास
दूसरी तरफ में मिस्त्री भी सड़क निर्माण के लिए जगह छोड़ने को तैयार है. दुकानों की बॉडी और थडियों को हटाने के लिए तैयार है. इनमें मिस्त्रियों का इतना ही कहना है कि उन्हें यूआईटी उचित स्थान पर बसाता है, जहां पर उनका धंधा रोजगार ठीक से चले. उनके रोजगार पर किसी तरह का संकट नहीं आए. मिस्त्रियों ने कहा कि पहले उन्हें उसके बाद ही उन्हें हटाया जाए वह लोग नई जगह पर जाने को तैयार है.



Conclusion:शहरवासियों को राहत देगी सड़क
इधर, यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने कहा कि यह सड़क शहर को यातायात सुविधा में बड़ी राहत देगी. सड़क के बनने के बाद डीसीएम रोड से लेकर एरोड्रम सर्किल और झालावाड़ रोड का यातायात सुगम होगा. मोटर मार्केट के दुकानदारों को भी उचित स्थान पर पुनर्वास किया जाएगा.


बाइट का क्रम
बाइट-- भवानी सिंह पालावत, सचिव यूआईटी कोटा
बाइट-- मोहम्मद हयात, मिस्त्री मोटर मार्केट
बाइट-- अब्दुल कलाम, मिस्त्री मोटर मार्केट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.