कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को जिला परिषद में जनसुनवाई की. इसमें जिले के सैकड़ों फरियादियों की शिकायतों को खुद ओम बिरला ने सुना. हालांकि स्पीकर ओम बिरला के जनसुनवाई में सरकारी कर्मचारी अपने ट्रांसफर की अर्जियां लेकर पहुंचे. ऐसे में सबसे ज्यादा शिकायतें ट्रांसफर को लेकर आई. यह करीब 50 फीसदी से ज्यादा थी.
वहीं इसके अलावा उच्च चिकित्सा संस्थान में इलाज करवाने वाले या फिर कोटा के चिकित्सा संस्थानों में ठीक से इलाज नहीं मिलने की शिकायत को लेकर भी सैकड़ों लोग पहुंचे थे. निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ भी शिकायतों का अंबार इस जनसुनवाई में लगा. इस दौरान बिरला ने बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों समस्याओं को जल्दी सुलझाने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़ें: महामहिम नहीं माननीय ही ठीक है और हां गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं: कलराज मिश्र
इस जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास, जिला परिषद, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, एनएचएआई, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बिरला के साथ शिकायत सुनने वालों में महापौर महेश विजय, विधायक संदीप शर्मा व पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी मौजूद थे.
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. ऐसे में लोगों को अपनी शिकायत स्पीकर ओम बिरला तक पहुंचाने में घंटों लग गए. वे घंटों कतार में खड़े होकर परेशान होते रहे.