कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस परीक्षा के आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कई प्राइवेट और बड़े संस्थानों में भी प्रवेश (admission on CUET 2022 Basis) दिया जाएगा. इसमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट(NRTI), बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी(BMU), डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (APJAKTU), डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (BASE) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हैं.
इन संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीयूईटी-2022 की ऑफिशियल वेबसाइट पर पार्टिसिपेटिंग-इंस्टिट्यूट्स की सूची में यूजीसी फंडेड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अतिरिक्त भी देश के कई प्रतिष्ठित सरकारी व निजी हायर एजुकेशन संस्थान शामिल है. इन देश के कई महत्वपूर्ण हायर एजुकेशन संस्थानों के कोर्सेज में प्रवेश के लिए यह 'सिंगल विंडो स्कीम' स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अवसर है.
13 भाषाओं में CBT मोड पर होगा 'CUET' : सीयूईटी-2022 का आयोजन 13 भाषाओं में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधार पर जुलाई के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा. एग्जामिनेशन पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित (Online Registration started by NTA) होगा. एग्जामिनेशन पेपर में कुल तीन-सेक्शन होंगे. एग्जामिनेशन पेपर के सेक्शन 1 ए व बी में लैंग्वेज टेस्ट होगा. इस सेक्शन के 50 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को कोई 40 हल करने होंगे. सेक्शन-2 सब्जेक्ट-स्पेसिफिक होगा। इस सेक्शन में 50 प्रश्नों में 40 हल करने होंगे. सेक्शन 1 व 2 की समय सीमा 45 मिनट है. सेक्शन 3 जनरल होगा. इस सेक्शन में 75 प्रश्नों में कोई 60 करने होंगे. इसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. इन प्रश्नों का स्तर 12वीं बोर्ड व एनसीईआरटी सिलेबस के अनुरूप होगा.