ETV Bharat / city

कोटाः दुकानदार संघ ने ली चीनी सामानों के बहिष्कार की शपथ - कोटा में चीन खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कोटा के गुमानपुरा दुकानदार संघ ने शनिवार को चीन के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन के सामानों का बहिष्कार करने की शपथ ली.

Kota News, Rajasthan News
कोटा में दुकानदार संघ ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:48 PM IST

कोटा. चीन सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में जो हरकत की है, उससे पूरे देश में आक्रोशित है. देश में जगह-जगह चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को कोटा के गुमानपुरा व्यापार संघ ने भी चीन के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि दी. वहीं, चीन के सामानों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली. साथ ही चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.

गुमानपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि, पुतला फूंकने से पहले लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखा कर उनकी कुर्बानी को याद किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि, शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए प्रत्येक दुकानदार चीन के सामानों का बहिष्कार करे. इससे चीन को आर्थिक मार पड़ेगी और वो कमजोर हो जाएगा. इससे वो भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएगा.

पढ़ेंः SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे थे. राजीव दत्ता ने 2 मिनट का मौन सभी व्यापारियों को रखवाया और सभी व्यापारियों को चीन के सामान का बहिष्कार करने की भी शपथ दिलवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हर आदमी फौजी बनकर बॉर्डर पर लड़ नहीं सकता, लेकिन देश के अंदर रहकर भी चीन से लड़ा जा सकता है. हमें संकल्प लेना होगा कि, हम चीन के बनाए किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. इससे चीन की अर्थव्यवस्था अपने आप गिर जाएगी.

कोटा. चीन सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में जो हरकत की है, उससे पूरे देश में आक्रोशित है. देश में जगह-जगह चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को कोटा के गुमानपुरा व्यापार संघ ने भी चीन के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि दी. वहीं, चीन के सामानों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली. साथ ही चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.

गुमानपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि, पुतला फूंकने से पहले लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखा कर उनकी कुर्बानी को याद किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि, शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए प्रत्येक दुकानदार चीन के सामानों का बहिष्कार करे. इससे चीन को आर्थिक मार पड़ेगी और वो कमजोर हो जाएगा. इससे वो भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएगा.

पढ़ेंः SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे थे. राजीव दत्ता ने 2 मिनट का मौन सभी व्यापारियों को रखवाया और सभी व्यापारियों को चीन के सामान का बहिष्कार करने की भी शपथ दिलवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हर आदमी फौजी बनकर बॉर्डर पर लड़ नहीं सकता, लेकिन देश के अंदर रहकर भी चीन से लड़ा जा सकता है. हमें संकल्प लेना होगा कि, हम चीन के बनाए किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. इससे चीन की अर्थव्यवस्था अपने आप गिर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.