ETV Bharat / city

कोटा: बाघिन एमटी-4 को बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर ऑब्जर्वेशन में रखा - कोटा बायोलॉजिकल पार्क

मुकंदरा रिजर्व की लाइफ लाइन यानी एमटी-4 बाघिन लाइटनिंग के बाएं पैर में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर इसका उपचार अब एक्सपर्ट टीम करेगी. इसके लिए मुकंदरा रिजर्व से ट्रेंक्यूलाइज कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इलाज के लिए लाया गया है.

Kota news, tigress MT-4, Biological Park
बाघिन एमटी-4 का बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर ऑब्जर्वेशन में रखा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 2:02 AM IST

कोटा. मुकंदरा रिजर्व की लाइफ लाइन यानी एमटी-4 बाघिन लाइटनिंग के बाएं पैर में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर इसका उपचार एक्सपर्ट टीम करगी. जिसके लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व से ट्रेंक्यूलाइज कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इलाज के लिए लाया गया है.

यह भी पढ़ें- अगर किसानों की MSP खरीद बंद हो जाती है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा: कैलाश चौधरी

मुकंदरा रिजर्व के दरा में एमटी-4 बाघिन लाइटलिंग के बाएं पैर में घाव सही नहीं होने पर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन का ट्रीटमेंट करने के लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व के दरा के 28 हेक्टेयर इलाके से ट्रेंक्यूलाइज कर आ रही है, जो की देर तक टीम उसे लेकर पहुंचेगी.

इंडियन वेटरनरी इंस्टीयूट ऑफ इंडिया एक्सपर्ट एमटी-4 का करेगा इलाज

वहीं दूसरी ओर बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स की टीम दुबारा विजिट कर चुकी है. अब इंडियन वेटरनरी इंस्टीयूट ऑफ इंडिया एक्सपर्ट एमटी-4 का इलाज करेगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: आर्मी अफसर बन लोगों से ठगी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार, 14 राज्यों में सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम

मुकंदरा रिजर्व से शनिवार को 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र से बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज कर शनिवार को मुकंदरा के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रोटोकॉल के साथ बायलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा.

कोटा. मुकंदरा रिजर्व की लाइफ लाइन यानी एमटी-4 बाघिन लाइटनिंग के बाएं पैर में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर इसका उपचार एक्सपर्ट टीम करगी. जिसके लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व से ट्रेंक्यूलाइज कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इलाज के लिए लाया गया है.

यह भी पढ़ें- अगर किसानों की MSP खरीद बंद हो जाती है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा: कैलाश चौधरी

मुकंदरा रिजर्व के दरा में एमटी-4 बाघिन लाइटलिंग के बाएं पैर में घाव सही नहीं होने पर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन का ट्रीटमेंट करने के लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व के दरा के 28 हेक्टेयर इलाके से ट्रेंक्यूलाइज कर आ रही है, जो की देर तक टीम उसे लेकर पहुंचेगी.

इंडियन वेटरनरी इंस्टीयूट ऑफ इंडिया एक्सपर्ट एमटी-4 का करेगा इलाज

वहीं दूसरी ओर बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स की टीम दुबारा विजिट कर चुकी है. अब इंडियन वेटरनरी इंस्टीयूट ऑफ इंडिया एक्सपर्ट एमटी-4 का इलाज करेगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: आर्मी अफसर बन लोगों से ठगी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार, 14 राज्यों में सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम

मुकंदरा रिजर्व से शनिवार को 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र से बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज कर शनिवार को मुकंदरा के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रोटोकॉल के साथ बायलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.