ETV Bharat / city

Shanti Dhariwal on traffic challan in Kota streets : ट्रैफिक पुलिस पर सख्त हुए यूडीएच मंत्री, गलियों में चालान काटने पर जताई नाराजगी - Traffic challan on main crossings in Kota

प्रदेश के यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने कहा है कि छोटी गलियों, नुक्कड़ और अन्य जगहों पर वाहन की चेकिंग और चालान बनाने से आम जनता परेशान हो रही है. किसी भी एरिया में गली, मोहल्ले और नुक्कड़ को छोड़कर मुख्य चौराहों पर ही चेकिंग की कार्रवाई (Kota traffic police action in streets) की जाए.

Kota traffic police action in streets
ट्रैफिक पुलिस पर सख्त हुए यूडीएच मंत्री
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:48 PM IST

कोटा. शहर की तंग गलियों और छोटी सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान बना रही थी. इसे लेकर विवाद हो रहे थे. बुधवार को इसी मामले पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने (Shanti Dhariwal on traffic challan in Kota streets) शहर एसपी केसर सिंह शेखावत को निर्देश दिए हैं. धारीवाल ने कहा है कि छोटी गलियों, नुक्कड़ और अन्य जगह वाहन की चेकिंग और चालान बनाने से आम जनता परेशान हो रही है.

ऐसे में शहर के प्रमुख चौराहों पर ही पुलिस वाहनों की चेकिंग करे. किसी भी एरिया में गली, मोहल्ले व नुक्कड़ को छोड़कर मुख्य चौराहों पर ही चेकिंग की कार्रवाई की जाए. धारीवाल ने जयपुर से ही बयान जारी करते हुए कहा है कि कोटा से शिकायत आती है कि छोटी-छोटी गलियों में भी पुलिस चालान बना रही है. छोटी गलती पर भी चालान बनाना बंद किया जाए. वाहन चालक के रजिस्ट्रेशन को जब्त कर लिया जाए और कमी पूर्ति करवा कर उसे वापस दे दिया जाए.

ट्रैफिक पुलिस पर सख्त हुए यूडीएच मंत्री, गलियों में चालान काटने पर जताई नाराजगी...

पढ़ें: Fear of Dogs in kota : नहीं रूक रही डॉग बाइट्स की घटनाएं, फिर 6 साल के मासूम को किया गंभीर घायल

हाल ही में वायरल हुए थे कुछ वीडियो

शहर में हाल ही ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने के बाद विवाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस कार्मिकों को स्थानीय लोग गाली-गलौज कर रहे थे और आरोप पुलिस पर लगा रहे थे. इनमें लोगों का कहना है कि वह घर से बाहर निकल कर आस-पास ही छोटे-मोटे काम से जाते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान घर से निकलते ही उनके चालान बना देते हैं. इनमें सीट बेल्ट और हेलमेट के चालान शामिल हैं.

पढ़ें: Ruckus on Kota Hanging Bridge Toll : टोल नाके पर विवाद के बाद मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

ट्रैफिक पुलिस के जवान भीतरी सड़कों, कैथूनीपोल, टिपटा इंदिरा गांधी सर्किल और अन्य कई इलाकों में चालान काट रही थी. इस बात पर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी नाराजगी जता रहे थे. उन्होंने भी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी.

कोटा. शहर की तंग गलियों और छोटी सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान बना रही थी. इसे लेकर विवाद हो रहे थे. बुधवार को इसी मामले पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने (Shanti Dhariwal on traffic challan in Kota streets) शहर एसपी केसर सिंह शेखावत को निर्देश दिए हैं. धारीवाल ने कहा है कि छोटी गलियों, नुक्कड़ और अन्य जगह वाहन की चेकिंग और चालान बनाने से आम जनता परेशान हो रही है.

ऐसे में शहर के प्रमुख चौराहों पर ही पुलिस वाहनों की चेकिंग करे. किसी भी एरिया में गली, मोहल्ले व नुक्कड़ को छोड़कर मुख्य चौराहों पर ही चेकिंग की कार्रवाई की जाए. धारीवाल ने जयपुर से ही बयान जारी करते हुए कहा है कि कोटा से शिकायत आती है कि छोटी-छोटी गलियों में भी पुलिस चालान बना रही है. छोटी गलती पर भी चालान बनाना बंद किया जाए. वाहन चालक के रजिस्ट्रेशन को जब्त कर लिया जाए और कमी पूर्ति करवा कर उसे वापस दे दिया जाए.

ट्रैफिक पुलिस पर सख्त हुए यूडीएच मंत्री, गलियों में चालान काटने पर जताई नाराजगी...

पढ़ें: Fear of Dogs in kota : नहीं रूक रही डॉग बाइट्स की घटनाएं, फिर 6 साल के मासूम को किया गंभीर घायल

हाल ही में वायरल हुए थे कुछ वीडियो

शहर में हाल ही ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने के बाद विवाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस कार्मिकों को स्थानीय लोग गाली-गलौज कर रहे थे और आरोप पुलिस पर लगा रहे थे. इनमें लोगों का कहना है कि वह घर से बाहर निकल कर आस-पास ही छोटे-मोटे काम से जाते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान घर से निकलते ही उनके चालान बना देते हैं. इनमें सीट बेल्ट और हेलमेट के चालान शामिल हैं.

पढ़ें: Ruckus on Kota Hanging Bridge Toll : टोल नाके पर विवाद के बाद मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

ट्रैफिक पुलिस के जवान भीतरी सड़कों, कैथूनीपोल, टिपटा इंदिरा गांधी सर्किल और अन्य कई इलाकों में चालान काट रही थी. इस बात पर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी नाराजगी जता रहे थे. उन्होंने भी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी.

Last Updated : Jan 12, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.