सांगोद(कोटा). देवलीमांजी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चों के साथ यौन दुराचार करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी जप्त कर ली.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बुधवार को पीड़ित पक्ष ने देवलीमांजी थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि चिंटू उर्फ दुष्यंत मीणा निवासी बंबूली दो नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर निर्जन स्थान पर ले गया. आरोपी ने बच्चों के साथ यौन दुराचार किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया.
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और सांगोद पुलिस उपअधीक्षक के निर्देशन तथा देवलीमांजी थानाधिकारी रामावतार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपित चोमा-रेलगांव मार्ग पर देखा गया है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मौके से धर धबोचा. पुलिस ने आरोपित की बाइक को भी जप्त कर लिया.
कनवास में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना, 33 लोगों पर जुर्माना
कनवास में राजस्व व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 33 व्यक्तियों से 6700 रुपये का जुर्माना वसूला है. कनवास एसडीएम राजेश डागा के आदेश पर आठ व्यक्तियों से 2200 रुपये और पुलिस प्रशासन ने 25 व्यक्तियों से 4500 रूपया का जुर्माना वसूल किया गया.
एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि आमजन और व्यपारी भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही लोग सोशल डिस्टेसिंग की भी पालना नहीं कर रहे हैं. एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी विष्णु सिंह के साथ राजस्व व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग की अहवेलना करने व बिना मास्क पहने वस्तु का विक्रय करने वालों के उपर जुर्माने से लेकर दुकान को सीज करने की कार्यवाही की गई.
सांगोद में कोरोना गाइड लाईन की अवहेलना, दो दुकानें सीज
सांगोद में देर शाम कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर दुकानदार व आमजन के खिलाफ कार्यवाही की गई. प्रशासन ने दो दुकानें 36 घण्टे के लिये सीज कर दी, साथ ही मास्क नहीं लगाने पर सात लोगो पर पांच सौ, अलग अलग जगह सार्वजनिक स्थान पर गुटखा थूकने पर 2000 व सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 14 सौ रुपए जुर्माना भी वसूल किया.
सांगोद तहसीलदार नईमुद्दीन, थानाधिकारी जय राम जाट ने सांगोद एसडीएम अंजना सहरावत के निर्देश पर सांगोद नगर के गांधी चौराहा, कोटा रोड, बपावर मार्ग आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों व व्यापारियों के अलग अलग मामलों में जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई.