ETV Bharat / city

कोटा: कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण हुआ शुरू, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने कोरोना का टीका लगाकर की शुरुआत

कोटा में भी गुरुवार से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण में राजस्व कर्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया. दूसरे चरण में टीकाकरण की शुरुआत आयुक्त कैलाश चंद मीना व जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने टीका लगवाकर की.

संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, Second phase of covid vaccination
कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण हुआ शुरू
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:17 PM IST

कोटा. कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ. इस चरण में राजस्व कर्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया. दूसरे चरण में टीकाकरण की शुरुआत आयुक्त कैलाश चंद मीना व जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने टीका लगवाकर की.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. सभी को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए. टीके का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि हमें कोरोना की जंग जीतनी हैं तो सब लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि टीकाकरण का सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना चाहिए. क्योंकि यह आगे और भी लोगों को लगाया जाएगा.

प्रशासनिक अधिकारियों को लगा टीका

भीलवाड़ा में कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण में भीलवाड़ा में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया. जिले के राजस्‍व और प्रशासनिक अधिकारियों का टीकाकरण किया गया. इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर राकेश कुमार, एडीएम वन्‍दना खोरवाल और एसडीएम ओम प्रभा ने टीका लगावाकर की. इसके बाद सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया. टीकाकरण के बाद अधिकारियों को तीस मिनट के ऑब्जरवेशन में रखा गया. इस दौरान किसी में कोई साइड इफेक्ट नजर नही आए. टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले में 77 केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को जिले के नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, अधिकारी और नगरिय विकास के अधिकारियों को वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा. जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि यह वैक्‍सीन बहुत ही सुरक्षित है और इससे कोई भी साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. जिसके कारण यह वैक्‍सीन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आगे आकर लगवानी चाहिए.

टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. दूसरे चरण में जिले भर के 5,423 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके तहत राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले की 13 सेशन साइट्स पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. झालावाड़ के जिला परिषद के सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम व एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर दूसरे चरण की शुरुआत की. टीका लगाने के बाद एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत आवश्यक है. ऐसे में टीके से डरे नहीं और अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन सेशन साइट्स पर जिला परिषद में 72, सीएचसी झालरापाटन पर 26, असनावर में 25, भवानी मंडी में 43, अकलेरा में 44, मनोहर थाना में 24, बकानी में 26, डग में 11, गंगधार में 35, खानपुर में 50, पिड़ावा में 27, रायपुर में 19 और सुनेल में 16 राजस्व कार्मिकों को टीका लगाया गया.

पढ़ें- सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस समारोह, सीएम गहलोत ने किया संबोधित

टीकाकरण अभियान पकड़ रहा गति

जयपुर के चाकसू में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान अब गति पकड़ने लगा है. दूसरे चरण के तहत चाकसू एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने टीकाकरण करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण से घबराएं नहीं. सभी लोगों को आवश्यक रूप से टीका लगवाना चाहिए. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो सभी को सुरक्षित रख सकेंगे. इस दौरान चाकसू तहसीलदार अजित कुमार बुंदेला सहित 46 को कोविड वैक्सीन लगाया गया. अधिकारियों ने कहा कि हम सभी कोरोना से जंग जीतने में काफी हद तक कामयाब हो गए हैं. जल्द ही आगे कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को भी टीका लगवाया जाएगा.

कोटा. कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ. इस चरण में राजस्व कर्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया. दूसरे चरण में टीकाकरण की शुरुआत आयुक्त कैलाश चंद मीना व जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने टीका लगवाकर की.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. सभी को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए. टीके का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि हमें कोरोना की जंग जीतनी हैं तो सब लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि टीकाकरण का सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना चाहिए. क्योंकि यह आगे और भी लोगों को लगाया जाएगा.

प्रशासनिक अधिकारियों को लगा टीका

भीलवाड़ा में कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण में भीलवाड़ा में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया. जिले के राजस्‍व और प्रशासनिक अधिकारियों का टीकाकरण किया गया. इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर राकेश कुमार, एडीएम वन्‍दना खोरवाल और एसडीएम ओम प्रभा ने टीका लगावाकर की. इसके बाद सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया. टीकाकरण के बाद अधिकारियों को तीस मिनट के ऑब्जरवेशन में रखा गया. इस दौरान किसी में कोई साइड इफेक्ट नजर नही आए. टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले में 77 केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को जिले के नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, अधिकारी और नगरिय विकास के अधिकारियों को वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा. जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि यह वैक्‍सीन बहुत ही सुरक्षित है और इससे कोई भी साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. जिसके कारण यह वैक्‍सीन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आगे आकर लगवानी चाहिए.

टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. दूसरे चरण में जिले भर के 5,423 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके तहत राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले की 13 सेशन साइट्स पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. झालावाड़ के जिला परिषद के सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम व एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर दूसरे चरण की शुरुआत की. टीका लगाने के बाद एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत आवश्यक है. ऐसे में टीके से डरे नहीं और अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन सेशन साइट्स पर जिला परिषद में 72, सीएचसी झालरापाटन पर 26, असनावर में 25, भवानी मंडी में 43, अकलेरा में 44, मनोहर थाना में 24, बकानी में 26, डग में 11, गंगधार में 35, खानपुर में 50, पिड़ावा में 27, रायपुर में 19 और सुनेल में 16 राजस्व कार्मिकों को टीका लगाया गया.

पढ़ें- सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस समारोह, सीएम गहलोत ने किया संबोधित

टीकाकरण अभियान पकड़ रहा गति

जयपुर के चाकसू में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान अब गति पकड़ने लगा है. दूसरे चरण के तहत चाकसू एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने टीकाकरण करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण से घबराएं नहीं. सभी लोगों को आवश्यक रूप से टीका लगवाना चाहिए. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो सभी को सुरक्षित रख सकेंगे. इस दौरान चाकसू तहसीलदार अजित कुमार बुंदेला सहित 46 को कोविड वैक्सीन लगाया गया. अधिकारियों ने कहा कि हम सभी कोरोना से जंग जीतने में काफी हद तक कामयाब हो गए हैं. जल्द ही आगे कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को भी टीका लगवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.