कोटा. जिले के मंडाना पंचायत में रविवार को बूंदी एसीबी टीम ने कार्रवाई की. टीम ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. एसीबी ने मंडाना और कोटा के आरकेपुरम स्थित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के घरों में एक साथ कार्रवाई कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी टीम के मुताबिक मंडाना इलाके के एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि भूमि कंवर्जन की एवज में ग्रामीण विकास अधिकारी महावीर जैन और सरपंच बबली मीणा की ओर से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. महावीर जैन ने परिवादी से पहले ही 5 हजार रुपए ले लिए थे. इस पर एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाया.
पढ़ें- बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई
मामले के सत्यापन के बाद 20 हजार रुपए लेकर रविवार को घर बुलाया था. जिस पर एसीबी की टीम ने रविवार को ग्रामीण विकास अधिकारी महावीर जैन को आवास से और सरपंच बबली मीना को मंडाना स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप
बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके के देईखेड़ा थानाधिकारी मुकेशी बाई मीणा को शनिवार शाम रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया. थानाधिकारी ने यह राशि अवैध खनन कर ले जाने वाले वाहनों को छोड़ने के एवज में ली थी. थानाधिकारी करीब महीने भर पहले ही देईखेड़ा में लगी थी. यहां ज्वॉइनिंग के बाद से बजरी माफियाओं पर जबरदस्त कार्रवाई के लिए भी चर्चित हुई थी.