ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर, स्टूडेंट्स ने सीखा योग - कोटा शिविर खबर

कोटा यूनिवर्सिटी में सोमवार को सहज योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्टूडेंट्स को योग की बारीकियों की जानकारी दी गई.

सहज योग शिविर, Sahaja Yoga Camp
सहज योग शिविर
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 4:59 PM IST

कोटा. सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर हुआ. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग किया और सहज योग के बारे में जानकारियां हासिल की.

कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर

कोटा यूनिवर्सिटी में 20 सालों से सहज योग करते आए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया, कि हमारे देश के युवा भटक रहे हैं. उनको मार्ग में लाने का काम सहज योग ही कर सकता है. यही एकमात्र विधि है, जिसको पूरी दुनिया ने माना है. उन्होंने कहा, कि कोटा के युवाओं को भी योग का फायदा मिले, इसी उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ें: जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान

वहीं सहज योग समिति के सदस्य कपिल सोनी ने बताया, कि हमारा समाज, संस्कार और संस्कृति को छोड़कर इधर-उधर भटक रहा है और पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है. जबकि हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है. देश के युवा को हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम सिर्फ योग ही कर सकता है.

कपिल सोनी ने ये भी कहा, कि सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग का ध्यान करने पर हम हमारे चारों ओर एनर्जी को महसूस करते हैं. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की बारीकियां भी सीखा, जिससे उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

कोटा. सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर हुआ. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग किया और सहज योग के बारे में जानकारियां हासिल की.

कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर

कोटा यूनिवर्सिटी में 20 सालों से सहज योग करते आए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया, कि हमारे देश के युवा भटक रहे हैं. उनको मार्ग में लाने का काम सहज योग ही कर सकता है. यही एकमात्र विधि है, जिसको पूरी दुनिया ने माना है. उन्होंने कहा, कि कोटा के युवाओं को भी योग का फायदा मिले, इसी उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ें: जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान

वहीं सहज योग समिति के सदस्य कपिल सोनी ने बताया, कि हमारा समाज, संस्कार और संस्कृति को छोड़कर इधर-उधर भटक रहा है और पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है. जबकि हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है. देश के युवा को हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम सिर्फ योग ही कर सकता है.

कपिल सोनी ने ये भी कहा, कि सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग का ध्यान करने पर हम हमारे चारों ओर एनर्जी को महसूस करते हैं. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की बारीकियां भी सीखा, जिससे उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

Intro:कोटा यूनिवर्सिटी मैं आज सहज योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिष्ठाता छात्र-छात्राओं ने योग के बारीकियां सीखी।

कोटा यूनिवर्सिटी में आज सहज योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिष्ठाता छात्र छात्राओं ने योग की बारीकियां सीखी वही सहज योग के बारे में जानकारियां हासिल की।
Body:कोटा यूनिवर्सिटी में 20 सालों से सहज योग करते आए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि जो हमारे युवा हैं वह भटक रहे हैं उनको मार्ग में लाने का काम सहज योग ही कर सकता है कहना है कि यही एकमात्र विधि है जो पूरी दुनिया ने इसको माना है। और लाखों करोड़ों युवाओं ने इसको अपनाया है यही कोटा के युवाओं को भी इसका फायदा मिले इसके तहत आज कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग ध्यान के द्वारा अपने जीवन को जिए अपने मूल्यों को जाने सही रास्ते पर जाए और भारत का नाम रोशन करें।
सहज योग समिति के सदस्य कपिल सोनी ने बताया कि सीमित समय में हमारा समाज संस्कार और संस्कृति को छोड़कर इधर उधर भटक रहा है और पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है। लेकिन हमारी संस्कृति और हमारी विरासत है। हमारी नैतिकता हमारा ध्यान हमारा योग।योग का मतलब सहज योग से है जो परमात्मा ओर संस्क्रति को सहजता है।सहज योग ध्यान से परमात्मा से बातचीत करे इसके अलावा सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग का ध्यान करते हैं तोहमारे चारों ओर एनर्जी को महसूस करते हैं कि कही न कही परमात्मा रूपी शक्ति हमारे हाथों, दिल और दिमाग में महसूस होती है इसी को योग कहते हैं।

Conclusion:कोटा युविवर्सिटी में छात्र छात्राओं ने सहज योग की बारीकियां सिकी जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सके।
बाईट-पुरुषोत्तम शर्मा, सदस्य,सहज योग फाउंडर
बाईट कपिल सोनी, सदस्य, सहज योग फाउंडर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.