ETV Bharat / city

कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की क्षमता बढ़कर होगी दोगुनी, लगाई जाएगी RTPCR मशीन

कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस जांच की क्षमता तेजी से बढ़ रही है. अभी तक जहां 1500 टेस्ट रोज होने की क्षमता है, वहीं अब यह बढ़कर 2000 से 3000 रोज हो जाएगी.

RTPCR मशीन, कोटा मेडिकल कॉलेज, कोरोना जांच की क्षमता दुगनी, कोटा में कोरोना, कोटा न्यूज, kota news, RTPCR machine, Corona test capacity in kota, आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन, RNA एक्सट्रैक्टर
कोरोना जांच की क्षमता होगी दोगुनी
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:39 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज में लगातार कोरोना जांच की क्षमता बढ़ती जा रही है. अभी तक जहां 1500 टेस्ट रोज होने की क्षमता है, वहीं अब यह बढ़कर 2000 से 3000 रोज हो जाएगी. इसके लिए इसी सप्ताह दो नई आरटीपीसीआर मशीन मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में लगाई जाएगी. इसके अलावा पहले ही दो आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन स्थापित हो चुकी है.

कोरोना जांच की क्षमता होगी दोगुनी

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सरकार लगातार टेस्ट की क्षमता बढ़ाने के प्रयासरत है. ऐसे में कोटा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस जांच की क्षमता तेजी से बढ़ रही है. सारे संसाधन सरकार उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि अभी दो आरटीपीसीआर आनी बाकी है जो इसी सप्ताह आ जाएगी. इसके लगने के बाद कैपेसिटी बढ़कर 2000 से 3000 तक होगी.

पढ़ें- Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

कोटा मेडिकल कॉलेज में दो आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन लगाई गई है. इन दोनों मशीनों की कीमत 23 लाख व 29 लाख रुपए है.सरदाना के अनुसार पुरानी मशीनों से 1 घंटे में 12 नमूनों का ही आरएनए निकल पा रहा था, जबकि नई मशीन 1 घंटे में 96 आरएनए निकाल सकेगी.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना की मानें तो 1 दिन में मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में 1365 नमूनों की जांच हो चुकी है. साथ ही कोई भी पेंडेंसी मेडिकल कॉलेज केपीसीआर लैब में नहीं रहती है. कोटा के अलावा बारां और बूंदी के नमूने भी यहां पर जांच के लिए आ रहे हैं.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जनसुनवाई में पहुंचे किसान...कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं मिल रहा क्लेम

कोटा मेडिकल कॉलेज में मार्च महीने में कोरोना की जांच नहीं हो रही थी. यहां के नमूने पहले जयपुर भेजे जाते थे. इसके बाद जब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू हुई, तो नमूने वहां भेजे जाने लगे. इसके बाद 18 मार्च को कोटा मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू हुई, जहां सबसे पहले 100 जांच की एक दिन की क्षमता थी. बाद में लगातार नई मशीनें आने के बाद 1 दिन में 150 सैंपल टेस्टिंग की सुविधा शुरू हुई. ये क्षमता बढ़कर 1000 हो गई. वहीं वर्तमान में कोटा मेडिकल कॉलेज की क्षमता 1500 जांच रोज की है.

कोटा. मेडिकल कॉलेज में लगातार कोरोना जांच की क्षमता बढ़ती जा रही है. अभी तक जहां 1500 टेस्ट रोज होने की क्षमता है, वहीं अब यह बढ़कर 2000 से 3000 रोज हो जाएगी. इसके लिए इसी सप्ताह दो नई आरटीपीसीआर मशीन मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में लगाई जाएगी. इसके अलावा पहले ही दो आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन स्थापित हो चुकी है.

कोरोना जांच की क्षमता होगी दोगुनी

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सरकार लगातार टेस्ट की क्षमता बढ़ाने के प्रयासरत है. ऐसे में कोटा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस जांच की क्षमता तेजी से बढ़ रही है. सारे संसाधन सरकार उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि अभी दो आरटीपीसीआर आनी बाकी है जो इसी सप्ताह आ जाएगी. इसके लगने के बाद कैपेसिटी बढ़कर 2000 से 3000 तक होगी.

पढ़ें- Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

कोटा मेडिकल कॉलेज में दो आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन लगाई गई है. इन दोनों मशीनों की कीमत 23 लाख व 29 लाख रुपए है.सरदाना के अनुसार पुरानी मशीनों से 1 घंटे में 12 नमूनों का ही आरएनए निकल पा रहा था, जबकि नई मशीन 1 घंटे में 96 आरएनए निकाल सकेगी.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना की मानें तो 1 दिन में मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में 1365 नमूनों की जांच हो चुकी है. साथ ही कोई भी पेंडेंसी मेडिकल कॉलेज केपीसीआर लैब में नहीं रहती है. कोटा के अलावा बारां और बूंदी के नमूने भी यहां पर जांच के लिए आ रहे हैं.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जनसुनवाई में पहुंचे किसान...कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं मिल रहा क्लेम

कोटा मेडिकल कॉलेज में मार्च महीने में कोरोना की जांच नहीं हो रही थी. यहां के नमूने पहले जयपुर भेजे जाते थे. इसके बाद जब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू हुई, तो नमूने वहां भेजे जाने लगे. इसके बाद 18 मार्च को कोटा मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू हुई, जहां सबसे पहले 100 जांच की एक दिन की क्षमता थी. बाद में लगातार नई मशीनें आने के बाद 1 दिन में 150 सैंपल टेस्टिंग की सुविधा शुरू हुई. ये क्षमता बढ़कर 1000 हो गई. वहीं वर्तमान में कोटा मेडिकल कॉलेज की क्षमता 1500 जांच रोज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.