ETV Bharat / city

RPVT 2021: फाइनल ANSWER KEY जारी,  11 प्रश्न डिलीट किए... 169 सवालों से जारी होगा परिणाम - RPVT 2021 ANSWER KEY

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2021 की फाइनल आंसर (RPVT 2021 ANSWER KEY) की जारी कर दी गई है. इसके पहले जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका पर आपत्तियों के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई थी. जिसके बाद ग्रीवेंस कमेटी ने 11 प्रश्नों को एग्जाम पेपर से डिलीट किया है. उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है.

RPVT 2021, Kota news
RPVT 2021 की फाइनल ANSWER KEY जारी
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:17 PM IST

कोटा. आरपीवीटी 2021 की फाइनल आंसर की (ANSWER KEY ) जारी कर दी गई है. इसके पहले जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका पर आपत्तियों के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई थी. इस ग्रीवेंस कमेटी ने 11 प्रश्नों को एग्जाम पेपर से डिलीट किया है. उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है.

ग्रीवेंस कमेटी ने यह निर्णय आरपीवीटी 2021 के परीक्षार्थियों की दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार करते हुए लिया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह जानकारी आरपीवीटी के कन्वीनर ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के तहत जारी की. देव शर्मा ने बताया कि 180 सवालों में से 11 का डिलीट किए जाना प्रश्नपत्र की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है. इन प्रश्नों में या तो उत्तर एक से ज्यादा सही थे, या फिर उत्तर ठीक नहीं थे. ऐसे में प्रश्न पत्र को बनाने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें. राजस्थान: शिक्षा विभाग ने स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानिए कब है Last Date

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज बीकानेर (Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences Bikaner) ने विश्वविद्यालय और इससे संबंधित संस्थानों के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया था. इनकी करीब तीन हजार सीटें है. यह प्रवेश परीक्षा का आयोजन गत 19 सितंबर को बीकानेर, जयपुर और उदयपुर के 50 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. यूनिवर्सिटी आरपीवीटी का परिणाम (RPVT Result 2021) 8 अक्टूबर को घोषित होगा.

कोटा. आरपीवीटी 2021 की फाइनल आंसर की (ANSWER KEY ) जारी कर दी गई है. इसके पहले जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका पर आपत्तियों के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई थी. इस ग्रीवेंस कमेटी ने 11 प्रश्नों को एग्जाम पेपर से डिलीट किया है. उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है.

ग्रीवेंस कमेटी ने यह निर्णय आरपीवीटी 2021 के परीक्षार्थियों की दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार करते हुए लिया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह जानकारी आरपीवीटी के कन्वीनर ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के तहत जारी की. देव शर्मा ने बताया कि 180 सवालों में से 11 का डिलीट किए जाना प्रश्नपत्र की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है. इन प्रश्नों में या तो उत्तर एक से ज्यादा सही थे, या फिर उत्तर ठीक नहीं थे. ऐसे में प्रश्न पत्र को बनाने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें. राजस्थान: शिक्षा विभाग ने स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानिए कब है Last Date

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज बीकानेर (Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences Bikaner) ने विश्वविद्यालय और इससे संबंधित संस्थानों के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया था. इनकी करीब तीन हजार सीटें है. यह प्रवेश परीक्षा का आयोजन गत 19 सितंबर को बीकानेर, जयपुर और उदयपुर के 50 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. यूनिवर्सिटी आरपीवीटी का परिणाम (RPVT Result 2021) 8 अक्टूबर को घोषित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.