कोटा. शहर में बदमाशों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते नजर आ रहे है, जहां शहर में दिनदहाड़े एक पॉश इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर मां और बेटी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के समय मां और बेटी घर पर अकेली थी, तभी बदमाशों ने महिलाओं के गले की चेन और कान के झुमके लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घबराई महिलाओं ने दादाबाड़ी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें है.
पढ़ें- सदन में सरकार को घेरने के लिए हर दिन BJP तय करेगी मुद्दा...बैठक से फिर दूर रहीं राजे
दादाबाड़ी थाना जांच अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर महिला सौभाग्यवती और उसकी बेटी मधु जैन घर पर खाना खा रही थी, तभी दो बदमाश अचानक घर में घुस आए और चाकू की नोक पर उनके गले से सोने की चेन और कानों के झुमके लूट लिए. अचानक हुए इस घटनाक्रम से दोनो महिलाएं बेहद घबरा गई और मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाश फरार हो गए.