इटावा (कोटा). कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 पर शनिवार को सड़क हादसा (Sultanpur State Highway Accident) हो गया. कोटा इटावा मार्ग स्थित राधिका ढाबे के पास सीसवाली से कोटा जा रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई. कार सवार चिकित्सक के पास जा रहे थे, तभी ओवरस्पीड के कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया. कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने अपने वाहन में घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया. यहां 3 घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक कार सवार एक परिवार डॉक्टर के पास जा रहे थे, तभी स्टेट हाइवे 70 पर कार पेड़ से टकरा गई (Over Speed Car Hits Tree at Kota Sultanpur). कार में सवार एक महिला, एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए. घायलों में 40 साल के फिरोज (पुत्र मंगतू), 35 साल की मनोहर (पत्नी फिरोज), 7 साल का अहमद (पुत्र फिरोज), 45 साल के भेरू प्रकाश (पुत्र सोहनलाल), 22 साल के लव-कुश (पुत्र भेरू प्रकाश) शामिल हैं. सभी सीसवाली के ही रहने वाले हैं.