कोटा. शहर में पिछले समय बन्द हुई जेके सिंथेटिक लिमिटेड फैक्ट्री की 227 एकड़ जमीन को खुर्द-बुर्द कर गलत तरीके से बेचने के मामले में कोटा एसीबी ने बुधवार को एक परिवाद दर्ज किया है. रीको के अफसर और अराफात पेट्रोकेमिकल्स के प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने मिलीभगत करके अरबों रुपए की जमीन को प्रॉपर्टी डीलर और कॉलोनाइजर के जरिए प्लॉट काट कर बेच दिया. इस परिवाद पर कोटा एसीबी ने जांच शुरू कर दी है.
कोटा एसीबी एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि एसीबी कार्यालय को जेके सिंथेटिक लिमिटेड फैक्ट्री की जमीन को गलत तरीके से बेचने के आरोप का एक परिवाद प्राप्त हुआ था. जिसे जयपुर मुख्यालय भेजा गया था. मामले में मुख्यालय ने इसमे गंभीरता दिखाते हुए परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए है.
पढ़ेंः कोटा में चिकित्साव व्यवस्था फेल...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है कोई डॉक्टर...ग्रामीण परेशान
इस मामले में अब एसीबी जांच कर रही है कि जमीन का टाइटल क्या था और लैंडयूज में किस तरह से बदलाव किया गया. साथ ही इसमे जिस-जिस अधिकारी की भूमिका सामने आएगी सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.