कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में एक रिटायर फौजी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रिटायर फौजी, महिला को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. वहीं, महिला ने पिछले महीने ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था.
जानकारी के अनुसार महिला ने कैथूनीपोल थाना पुलिस को अक्टूबर 2019 में शिकायत दी थी कि एक रिटायर फौजी गोपाल लाल मीणा से 2 साल पहले उसकी जान पहचान हुई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने डरा धमका कर उसे एक होटल में ले गया. जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और वह लंबे समय से उसका देह शोषण कर रहा था.
पढ़ें- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, महिला ने शिकायत में यह भी बताया कि 2 महीने आरोपी ने आकर महिला से सोने के झुमके और पैसे लेकर गया था, जो उसने अभी नहीं लौटाए हैं. उधर, पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की और प्रमाणित पाए जाने पर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गोपाल मूलत बूंदी जिले के हिंडोली थाना एरिया का निवासी है और फौज से रिटायर है. वर्तमान में वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है.