कोटा. चाइल्ड लाइन कोटा (Child Line Kota) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्योग नगर थाना इलाके से 3 बाल श्रमिकों (Child Labor) को मुक्त करवाया है. यह तीनों बाल श्रमिक बाइक सर्विस सेंटर पर कार्य कर रहे थे. यहां से इन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. साथ ही इन बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. जहां से उन्हें अस्थाई रूप से आश्रय रंगबाड़ी स्थित मधु स्मृति संस्थान में दिलाया.
पढ़ेंः रात के अंधेर में ईंट भट्टों पर पहुंचे जिला कलेक्टर, काम करने वाले 6 बच्चों को कराया मुक्त
यह पूरी कार्रवाई चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee), बाल अधिकारिता, श्रम विभाग और उद्योग नगर पुलिस ने की है. इस मामले में जहां पर यह बच्चे काम कर रहे थे, उन नियोक्ताओं के खिलाफ भी श्रम विभाग कार्रवाई करेगा. मामले के अनुसार चाइल्ड लाइन को कॉल सेंटर 1098 के जरिए सूचना मिली थी कि बाइक रिपेयर सेंटर पर बाल श्रम करवाया जा रहा है. इस पर टीम बनाकर चाइल्ड लाइन कोटा, बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग और उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
सूचना पर कर्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को रेस्क्यू किया गया. बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण भार्गव ने बताया कि इन बच्चों के माता-पिता को बुलाकर पाबंद किया जाएगा. साथ ही जहां पर यह काम कर रहे थे वहां पर इन्हें 1500 रुपए ही महीने का वेतन दिया जा रहा था, जो कि काफी कम था.
पढ़ेंः जयपुर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर वेबिनार...बाल श्रम रोकथाम के लिए बनेगी हाई पाॅवर कमेटी
बाल श्रम कराने वाले नियोक्ताओं के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत और बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई भी श्रम विभाग करेगा. इस कार्रवाई के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य विमल चंद जैन, अरुण भार्गव, आबिद अब्बासी, बाल अधिकारिता विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, चाइल्ड लाइन शहर समन्वयक रेखा, श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक अजय व्यास, निशी शर्मा, उद्योग नगर थाना उपनिरीक्षक मोहम्मद इब्राहिम मौके पर मौजूद रहे.