कोटा: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कैमरे की नजर हर वक्त आमोखास पर बनी रहती है. कोटा (Kota) में कांग्रेस के जिला महामंत्री विपिन बरथुनिया (Vipin Barthuniya) ने रीट परीक्षा (Reet Exam) के अभ्यर्थियों से फ्री व्यवस्थाओं (Free Services) को लेकर वोट मांगा और छा गए वो यानी उनका वीडियो वायरल हो गया.
REET EXAM आज, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
'कांग्रेस का हाथ करें मजबूत'
वायरल वीडियो (Viral Video) में अभ्यर्थियों से घिरे नेता जी यानी विपिन बरथुनिया (Vipin Barthuniya) साफ कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) का हाथ मजबूत करें. अपनी सरकार का जयगान करते हुए आगे कहते हैं कि क्योंकि उनके लिए यह व्यवस्था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Gehlot Government) और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) ने ही की है सो इस ओर ध्यान दें.
REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
चुनाव में समय बाकी लेकिन कोशिश जारी है
मामला कुछ यूं हैं कि रीट अभ्यर्थियों (Reet Examinee) के लिए जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं और अन्य लोगों के साथ अस्थाई आश्रय स्थल संचालित करा रहा है. साथ ही निजी कोचिंग संस्थान की तरफ से हेल्प डेस्क (Help Desk For Reet), बस स्टैंड (Bus Stand For Reet), रेलवे स्टेशन से लेकर अस्थाई आश्रय स्थलों तक भी लगाए गए हैं. सरकार के आदेशानुसार इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) और समाजसेवियों की तरफ से निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने सरकारी कार्मिकों की ड्यूटी भी लगाई है. ऐसे में बरथुनिया (Vipin barthuniya) इन स्थलों का दौरा कर पुरसाहाल लेने के साथ अपील भी कर दे रहे हैं. उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अवसर का प्रयोग पार्टी (Congress)के लिए वोट मांग कर रहे हैं. हालांकि सभी जानते हैं कि चुनावों में अभी समय है, लेकिन नम्बर बढ़ाने हो तो सियासत में ऐसे तिकड़म की मनाही नहीं है. भले सत्ताधारी कहते रहें कि ये तो जनहित में किया जा रहा है.