रामगंजमंडी( कोटा). कोटा जिले में प्रथम खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत पिपाखेड़ी यह एक छोटी पंचायत है. यहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. ग्राम पंचायत पिपाखेड़ी की कुल 36 सौ की आबादी है. जिसमें 673 कुल परिवार निवास करते है. जिसमें 1900 पुरुष और 1700 महिलाएं है. यह पंचायत समिति खैराबाद की एक ऐसी पंचायत है. जहां आपको पंचायत में सरकारी दीवारों पर सुंदर पेंटिंग के जरिये ग्रामीणों को स्वच्छता के कई संदेश देने के लिये बनाई गई है. गांव में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है.
सरपंच ने गिनाई पांच साल की उपलब्धियां
सरपंच गिरजेश वैष्णव ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को बताया, साथ ही ग्राम पंचायत में आने वाले निमाणा गांव में पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी. उन्होने कहा कि गांव में किसानों की संख्या ज्यादा होने और पशुओं की संख्या ज्यादा होने पर सिंचाई परियोजना और पशु चिकित्सालय की लगातार मांग उठ रही है.
पढ़ें- अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान
प्वाइंटर के जरिए जानते है पिपाखेड़ी ग्राम पंचायत में विकास कार्य जो किए गए है.
- 12 लाख रुपए की लागत से बना खेल मैदान
- पंचायत के 3 गांवों में 23 लाख रुपए की लागत से मोक्षधाम का विकास
- ग्रामीणों के लिए 10 लाख रुपए की लागत से 2 सामुदायिक भवन
- गांव में गंदगी वाली जगह पर पार्क विकसित
- गांव में 60 लाख रुपए की लागत का गौरव पथ निर्माण
- पंचायत में इंटरलॉकिंग व सीसी कार्य करवाया
- 4 लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन डलवाकर गांव में पेयजल व्यवस्था
- पेयजल व्यवस्था के लिए गांव में 4 ट्यूबवेल लगाए
- सिंचाई के लिये 22 लाख रुपए की लागत का एनीकट निर्माण
- पंचायत में उजाले के लिए रोड लाइट लगाई
- 1 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर फलदार पौधारोपण करवाया
- पंचायत में 2 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण.
वहीं ग्राम पंचायत पिपाखेड़ी में वो अधूरे कार्य जिनको पंचायत में होने की दरकार है.
- ग्राम पंचायत के निमाणा गांव में पेयजल समस्या
- पिपाखेड़ी व कुटकिया गांव के किसानों के लिये सिंचाई परियोजना
- पंचायत के दोनों गांव कुटकिया व निमाणा में खेल मैदान
- पिपाखेड़ी ग्राम पंचायत में डंपिंग यार्ड की समस्या
- ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सालय की लगातार मांग
पढ़ें- भीलवाड़ा: गागेडा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...मॉडल तालाब से लेकर पार्क तक सब चकाचक
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
पिपाखेड़ी पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों से सरपंच की ओर से कराए गए विकास कार्य की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने विकास कार्य को सराहा. वहीं कई ग्रामीणों ने ग्राम के विकास कार्य को ठीक नहीं बताया. ग्रामीण का कहना है कि सरपंच के कार्यकाल में विकास कार्य बहुत ही बढ़िया हुआ. साथ ही स्वच्छता पर ध्यान दिया गया. वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि ग्राम पंचायत के सती माता मंदिर के पास बनाए गए तालाब की पिचिंग होना चाहिए. पाल में कमजोरी आ रही है पानी रिसाव हो रहा है. जिसपर ध्यान देना चाहिए. साथ ही गांव से मंदिर तक बने सीसी रोड में नाली निर्माण होना चाहिए.