कोटा. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार राजस्थान राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए ऐडमिशन काउंसलिंग के तहत फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिलिंग व फीस डिपाजिशन के लिए अंतिम तिथि 27 दिसंबर है.
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी 2021 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत राजस्थान स्टेट के 85 फीसदी कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग की जाएगी. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार राजस्थान राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए ऐडमिशन काउंसलिंग के तहत फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिलिंग व फीस डिपाजिशन के लिए अंतिम तिथि 27 दिसंबर है.
इसके तहत ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग फीस दो हजार रुपए रखी है. इसमें आरक्षित वर्ग के लिए 1200 रुपए है. यह ऑनलाइन फॉर्मफिलिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. इसके लिए मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया गया है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टेट काउंसलिंग में 4 राउंड्स में आयोजित की जाएगी. राउंड 1 व 2 मुख्य राउंड होंगे. बाद में मापअप व स्ट्रे-वैकेंसी राउंड आयोजित किए जाएंगे. काउंसलिंग बोर्ड ने जारी किए गए इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार फिलहाल डिटेल्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. शीघ्र ही इसे जारी कर दिया जाएगा.
पढ़ें: CTET Exam Cancelled : 17 दिसंबर को होने वाली CTET परीक्षा रद्द, नई तारीख घोषित नहीं
प्रदेश में एमबीबीएस की 4094 सीटें, 3131 सरकारी
शर्मा ने बताया कि इंफॉर्मेशन ब्रोशर में जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए राजस्थान राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों में कुल एमबीबीएस सीटों (Rajasthan MBBS admission 2021) की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रदेश में 4094 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों में 3131 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं. मैनेजमेंट कोटे की 717 व एनआरआई कोटे की 246 एमबीबीएस सीटें हैं.