सांगोद (कोटा). कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र में लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि बचपन से किताबों में यही पढ़ाया जाता है कि ऑक्सीजन हमें पेड़ों में मिलती है. आज हम कोविड-19 युग में हैं. भविष्य में बच्चे यह न समझ बैठें कि ऑक्सीजन कारखाने में पैदा होती है.
विधायक ने पत्र में लिखा कि देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की होड़ मची है. हमें तेज रफ्तार से कटते जंगल और वृक्षों को बचाना चाहिए. पर्यावरण को नहीं बचाया तो आने वाले समय में पर्यावरण पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. वायुमंडल की में पर्याप्त ऑक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलती है. इस पर अधिक ध्यान देने की साथ ही जंगल बचाना और वृक्ष लगाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
पढ़ें- गांव की ग्राउंड रिपोर्ट: जोधपुर जिले के गांवों में कोरोना का खौफ...
पौधारोपण पर पर्याप्त राशि खर्च करनी होगी. अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए इस तरह की सोच रखनी होगी. उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखना होगा. प्रदेश वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में इन्हीं पर कार्यवाही करने के आदेश केंद्र वाइल्डलाइफ बोर्ड से प्राप्त होते हैं. मैं राजस्थान प्रदेश वाइल्डलाइफ बोर्ड का सदस्य हूं अपने अनुभव के आधार पर यह पत्र लिख रहा हूं.
उन्होंने पत्र में युद्ध स्तर पर पेड़ लगाने की बात करते हुए कहा कि हरियाली कागजों में नहीं बल्कि असल में दिखाई देनी चाहिए. हमारे चारों तरफ वन्य जीवों का संरक्षण जंगल में हैं. हमारा भविष्य वन एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा है. जनसंख्या वृद्धि भयंकर रफ्तार से बढ़ रही है. मगर हमारा भविष्य खतरे में डालकर जनसंख्या के नियंत्रण पर देश के प्रधान मंत्री को कुछ बोलना चाहिए. यही समय की मांग है. हमारी जनसंख्या 135 करोड़ से अधिक हो गई है. लोगो का दो गज की दूरी न रख पाना इस देश की मजबूरी है.