ETV Bharat / city

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि, 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी - udh minister shanti dhariwal

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए संसाधन अब कम पड़ने लगे हैं. इसके लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आए हैं. कोटा की 2 विधानसभा सीटें उत्तर और दक्षिण के जनप्रतिनिधियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा में संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी की है.

to fight the corona epidemic
संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:52 AM IST

कोटा. कोरोना महामारी से लड़ाई में अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में कोटा की 2 विधानसभा सीटें उत्तर और दक्षिण के जनप्रतिनिधियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा में संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी की है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है तो विधायक संदीप शर्मा ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं.

स्वायत्त शासन मंत्री व कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने कोटा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के जिला कलेक्टर को अभिशंषा का पत्र जारी किया है. इसमें मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिए 1.50 करोड़ दिए है. साथ ही आधुनिक सुविधाओं की 8 एम्बुलेंस खरीद के लिए 1.10 करोड़ की अभिशंषा की है.
जबकि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है. जिसमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिनके संख्या 130 से ज्यादा होगी. इस कार्य के लिए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. इससे पूर्व भी विधायक शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए थे.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक होगा स्थापित...

कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आह्वान पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक स्थापित किया जाएगा. इसकी शुरुआत 50 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के जरिए की जाएगी. जिसमें कोटा शहर के उद्यमी, कोचिंग संस्थान संचालक व व्यापारी करेंगे इस बैंक के बारे में जानकारी देते हुए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य ओम माहेश्वरी ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति को हेल्पलाइन के जरिए कॉन्सेंट्रेटर मिल जाएगा और उसे मरीज के ठीक होने पर दोबारा जमा कराना होगा. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक के सदस्य दीपक राजवंशी ने बताया कि शुरुआत 50 कॉन्सेंट्रेटर के साथ 28 अप्रैल से की जाएगी.

कोटा. कोरोना महामारी से लड़ाई में अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में कोटा की 2 विधानसभा सीटें उत्तर और दक्षिण के जनप्रतिनिधियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा में संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी की है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है तो विधायक संदीप शर्मा ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं.

स्वायत्त शासन मंत्री व कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने कोटा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के जिला कलेक्टर को अभिशंषा का पत्र जारी किया है. इसमें मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिए 1.50 करोड़ दिए है. साथ ही आधुनिक सुविधाओं की 8 एम्बुलेंस खरीद के लिए 1.10 करोड़ की अभिशंषा की है.
जबकि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है. जिसमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिनके संख्या 130 से ज्यादा होगी. इस कार्य के लिए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. इससे पूर्व भी विधायक शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए थे.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक होगा स्थापित...

कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आह्वान पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक स्थापित किया जाएगा. इसकी शुरुआत 50 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के जरिए की जाएगी. जिसमें कोटा शहर के उद्यमी, कोचिंग संस्थान संचालक व व्यापारी करेंगे इस बैंक के बारे में जानकारी देते हुए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य ओम माहेश्वरी ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति को हेल्पलाइन के जरिए कॉन्सेंट्रेटर मिल जाएगा और उसे मरीज के ठीक होने पर दोबारा जमा कराना होगा. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक के सदस्य दीपक राजवंशी ने बताया कि शुरुआत 50 कॉन्सेंट्रेटर के साथ 28 अप्रैल से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.