कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में गुरुवार को फिर से रंगबाड़ी स्थित आनासागर टीटी B.Ed कॉलेज प्रशासन के खिलाफ B.Ed की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. लगातार दूसरे दिन बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राएं कोटा विश्वविद्यालय पहुंची और उन्होंने विश्वविद्यालय सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि आनासागर टीटी बीएड कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
छात्राओं ने आपबीती बताते हुए कहा कि जानबूझकर कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में अध्ययनरत 43 छात्राओं को इंटरनल एग्जाम में कुछ अंक नहीं देकर उन्हें फेल कर दिया है. ऐसे में छात्राएं आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित रह सकती है. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि 1 दिन पहले वे उक्त मांग को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली थी. उन्हें 24 घंटे में जांच कमेटी गठित करके कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन आज 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी आनासागर टीटी B.Ed कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
पढ़ेंः अजमेर : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे
ऐसे में उन्हें दूसरे दिन फिर से कोटा विश्वविद्यालय आना पड़ा है ओर वे इस बात से आक्रोशित है. गुरुवार को उन्होंने कुलपति सचिवालय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इन छात्राओं के समर्थन में एबीवीपी के पदाधिकारी गुंजन झाला भी उतरी है और कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ शीघ्र जांच करें. दोषी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. अन्यथा छात्राएं कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा. छात्राएं अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेगी. एबीवीपी की पदाधिकारी गुंजन झाला ने भी आनासागर टीटी B.Ed कॉलेज प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
झाला ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उक्त छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर दोबारा से परिणाम जारी नहीं किया गया और जिन 43 छात्राओं को फेल किया है उन्हें पास नहीं किया गया तो छात्राएं ईंट से ईंट बजा देंगी. इधर पूरे मामले को लेकर कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके उपाध्याय ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय ने छात्राओं की ओर से मिले ज्ञापन पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ेंः जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्राओं की शिकायत पर एक जांच कमेटी का गठन किया है. जो जल्द मीटिंग करके एक-एक छात्रा से बातचीत की करेगी. उसमें अगर कॉलेज प्रशासन दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुलसचिव ने इस बात की ओर इशारा किया है कि अगर कॉलेज प्रशासन ने जानबूझकर 43 छात्राओं को इंटरनल मार्क्स उनकी योग्यता और उन्होंने जिस तरह से परीक्षा दी है. उस तरह से अंक नहीं दिए और जानबूझकर छात्राओं को फेल किया है, तो कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन आनासागर की टीटी बीएड कॉलेज की मान्यता भी रद्द करने जैसा भी कदम उठा सकता है.