ETV Bharat / city

Illegal Recovery : प्रहलाद गुंजल का आरोप, बजरी माफिया के दबाव में सरकार करवा रही अवैध वसूली - illegal recovery

कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बसोली रॉयल्टी नाके पर सरकार के संरक्षण में और ठेकेदार के दबाव में अवैध वसूली की जा रही (Prahlad Gunjal allegations on government) है. गुंजल का आरोप है कि यह वही ठेकेदार है, जिसके होटल में 42 दिनों तक बाड़ेबंदी की गई थी.

Prahlad Gunjal allegations on government for illegal recovery
प्रहलाद गुंजल का आरोप, बजरी माफिया के दबाव में सरकार करवा रही अवैध वसूली
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 6:53 PM IST

कोटा. प्रहलाद गुंजल ने बसोली रॉयल्टी नाके को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था. सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. इस मामले में मंगलवार को प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध वसूली सरकार के संरक्षण में ठेकेदार मेघराज सिंह के दबाव में हो रही (Prahlad Gunjal serious allegations on government) है.

गुंजल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मेघराज सिंह के होटल में ही 42 दिनों तक बाड़ेबंदी हुई थी. उनका आरोप है कि कोई अवैध वूसली के खिलाफ आवाज न उठाए, इसके लिए ठेकेदार ने लठैत भी रखे हुए हैं. यह सरकारी चेकपोस्ट है या अवैध निर्गमन के लिए नाका. इस काम को माइनिंग, पुलिस, रेवेन्यू और परिवहन विभाग को सौंपा जाना चाहिए. जबकि यहां प्राइवेट लोग बैठा रखे हैं. गुंजल का कहना है कि यहां अवैध वसूली की जाती है. गुंजल का आरोप है कि ऐसा नहीं करने पर होने पर लाठियां खानी पड़ेगी. कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए हैं. लोगों ने इसके विरोध में धरना दिया, तो पुलिस ने थाने ले जाकर लोगों के साथ मारपीट की है.

प्रहलाद गुंजल ने किस ठेकेदार लगाए अवैध वसूली के गंभीर आरोप....

पढ़ें: बजरी माफियाओं और अवैध वसूली से परेशान हैं बजरी ट्रक ऑपरेटर्स, 17 मई को सीएम आवास के घेराव की दी चेतावनी

10 गुना ज्यादा वसूली, मारपीट पर उतारू: गुंजल ने कहा कि टोंक और भीलवाड़ा के लिए यह नाका लगा है. उनका आरोप है कि यहां पर 62 रुपए टन की जगह पर 10 गुना ज्यादा 650 रुपए टन रॉयल्टी वसूली जा रही है. 38 टन पासिंग वाली गाड़ी से भी 80 टन से ज्यादा रेती का पैसा लिया जा रहा है. यह पैसा करीब 52000 रुपए से ज्यादा बैठ रहा है. जबकि महज 2400 रुपए के आसपास पैसा वसूलना है. यहां से दिन भर में सैकड़ों के ट्रक निकलते हैं. ऐसे में लाखों रुपए की वसूली अवैध रूप से रोज की जा रही है और यह सारा पैसा बजरी माफिया मेघराज सिंह के पास जा रहा है.

पढ़ें: ACB action in Behror: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की दबिश, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 11 गिरफ्तार...12 लाख कैश बरामद

शामिल होने वाले थे किरोड़ी लाल मीणा: गुंजल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भी मंगलवार को शामिल होने वाले थे. उनका सुबह फोन आया, लेकिन मैंने उनसे कहा कि हमें रात को लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया है. ऐसे में अब कल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए कोटा आ रहे हैं. उस दौरान मिलकर बात करेंगे और अगली कार्य योजना बनाएंगे. इस बार हम दमदार प्रदर्शन करेंगे और इस बसोली अवैध रॉयल्टी नाके को हटा कर ही दम लेंगे. सरकार को अवैध वसूली रोकने के मामले में झुकना ही होगा.

कोटा. प्रहलाद गुंजल ने बसोली रॉयल्टी नाके को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था. सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. इस मामले में मंगलवार को प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध वसूली सरकार के संरक्षण में ठेकेदार मेघराज सिंह के दबाव में हो रही (Prahlad Gunjal serious allegations on government) है.

गुंजल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मेघराज सिंह के होटल में ही 42 दिनों तक बाड़ेबंदी हुई थी. उनका आरोप है कि कोई अवैध वूसली के खिलाफ आवाज न उठाए, इसके लिए ठेकेदार ने लठैत भी रखे हुए हैं. यह सरकारी चेकपोस्ट है या अवैध निर्गमन के लिए नाका. इस काम को माइनिंग, पुलिस, रेवेन्यू और परिवहन विभाग को सौंपा जाना चाहिए. जबकि यहां प्राइवेट लोग बैठा रखे हैं. गुंजल का कहना है कि यहां अवैध वसूली की जाती है. गुंजल का आरोप है कि ऐसा नहीं करने पर होने पर लाठियां खानी पड़ेगी. कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए हैं. लोगों ने इसके विरोध में धरना दिया, तो पुलिस ने थाने ले जाकर लोगों के साथ मारपीट की है.

प्रहलाद गुंजल ने किस ठेकेदार लगाए अवैध वसूली के गंभीर आरोप....

पढ़ें: बजरी माफियाओं और अवैध वसूली से परेशान हैं बजरी ट्रक ऑपरेटर्स, 17 मई को सीएम आवास के घेराव की दी चेतावनी

10 गुना ज्यादा वसूली, मारपीट पर उतारू: गुंजल ने कहा कि टोंक और भीलवाड़ा के लिए यह नाका लगा है. उनका आरोप है कि यहां पर 62 रुपए टन की जगह पर 10 गुना ज्यादा 650 रुपए टन रॉयल्टी वसूली जा रही है. 38 टन पासिंग वाली गाड़ी से भी 80 टन से ज्यादा रेती का पैसा लिया जा रहा है. यह पैसा करीब 52000 रुपए से ज्यादा बैठ रहा है. जबकि महज 2400 रुपए के आसपास पैसा वसूलना है. यहां से दिन भर में सैकड़ों के ट्रक निकलते हैं. ऐसे में लाखों रुपए की वसूली अवैध रूप से रोज की जा रही है और यह सारा पैसा बजरी माफिया मेघराज सिंह के पास जा रहा है.

पढ़ें: ACB action in Behror: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की दबिश, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 11 गिरफ्तार...12 लाख कैश बरामद

शामिल होने वाले थे किरोड़ी लाल मीणा: गुंजल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भी मंगलवार को शामिल होने वाले थे. उनका सुबह फोन आया, लेकिन मैंने उनसे कहा कि हमें रात को लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया है. ऐसे में अब कल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए कोटा आ रहे हैं. उस दौरान मिलकर बात करेंगे और अगली कार्य योजना बनाएंगे. इस बार हम दमदार प्रदर्शन करेंगे और इस बसोली अवैध रॉयल्टी नाके को हटा कर ही दम लेंगे. सरकार को अवैध वसूली रोकने के मामले में झुकना ही होगा.

Last Updated : Jun 14, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.