ETV Bharat / city

केबल कटने से एमबीएस अस्पताल की बिजली गुल, गर्मी में मरीज होते रहे परेशान - ETV bharat rajasthan news

एमबीएस अस्पताल में कॉटेज ब्लॉक का निर्माण शुरू हुआ है. इसको लेकर मंगलवार को नगर विकास न्यास ने सुबह 10 बजे अस्पताल में खुदाई शुरू कर दी. इसके बीच खुदाई के दौरान मेन सप्लाई लाइन की भूमिगत केबल को काट दिया और अस्पताल की बिजली गुल हो गई. जिससे हजारों की संख्या में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Power cut in Maharao Bhim Singh Hospital due to cable cut
केबल कटने से एमबीएस अस्पताल की बिजली गुल
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:52 PM IST

कोटा. एमबीएस अस्पताल (महाराव भीम सिंह अस्पताल) में कॉटेज ब्लॉक का निर्माण शुरू हुआ है. मंगलवार को नगर विकास न्यास ने सुबह 10 बजे महाराव भीम सिंह अस्पताल में खुदाई शुरू कर दी. इसी दौरान महाराव भीम सिंह अस्पताल के बिजली मेन सप्लाई लाइन की भूमिगत केबल को काट दिया. जिससे अस्पताल की बिजली गुल हो गई. आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी की बिजली सप्लाई जरनेटर से चालू थी, लेकिन कई वार्डो में बिजली बंद हो गई.

जानकारी के मुताबिक अस्पताल की केबल यूआईटी ने निर्माण कार्य के दौरान काट दी. जिससे अस्पताल की दूसरी केबल पर लोड बढ़ गया. साथ ही ट्रांसफार्मर पर भी लोड बढ़ जाने के चलते अचानक फॉल्ट आ गया. जिसके कारण आधा अस्पताल अंधेरे में डूब गया. साथ ही जब अस्पताल के कार्मिकों ने लोड बढ़ाने की कोशिश की तो एक जनरेटर और ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई. जिसके कारण भीषण गर्मी में मरीज परेशान होते रहे.

डॉ. समीर टंडन, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, एमबीएस अस्पताल

पढ़े:कोटा के अस्पताल में 3 घंटे तक बिजली गुल, महिला मरीज की मौत... परिजनों का आरोप- Oxygen बंद होने से गई जान

यहां तक कि अस्पताल में एक्स-रे और सोनोग्राफी की जांच भी बिजली नहीं होने की वजह से बंद हो गई. जिसके कारण मरीज परेशान होते रहे. अस्पताल प्रबंधन ने भी इस संबंध में नाराजगी नगर विकास न्यास के अभियंताओं के समक्ष जताई है. इसके बाद जब जनरेटर पर लोड बढ़ता गया, फिर एक जनरेटर ट्रिप कर गया और वह खराब हो गया. लोड ज्यादा होने के चलते एक ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई. इसको बुझाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से जुड़ा स्टाफ फायर फाइटिंग उपकरणों को लेकर वहां पर पहुंचा. हालांकि करीब 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद यह बिजली सप्लाई पुनः शुरू हो गई.

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन का कहना है कि बिजली की केबल खोजने में नगर विकास न्यास की गलती है. बिजली निगम के सहायक अभियंता और अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन के सामने ही खुदाई करनी चाहिए. अस्पताल का केबल सिस्टम पूरी तरह से जर्जर है. जिसे बदलने के लिए भी पीडब्ल्यूडी को हमने पैसा जारी कर दिया है, लेकिन काम शुरू नहीं कर पाए हैं.

कोटा. एमबीएस अस्पताल (महाराव भीम सिंह अस्पताल) में कॉटेज ब्लॉक का निर्माण शुरू हुआ है. मंगलवार को नगर विकास न्यास ने सुबह 10 बजे महाराव भीम सिंह अस्पताल में खुदाई शुरू कर दी. इसी दौरान महाराव भीम सिंह अस्पताल के बिजली मेन सप्लाई लाइन की भूमिगत केबल को काट दिया. जिससे अस्पताल की बिजली गुल हो गई. आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी की बिजली सप्लाई जरनेटर से चालू थी, लेकिन कई वार्डो में बिजली बंद हो गई.

जानकारी के मुताबिक अस्पताल की केबल यूआईटी ने निर्माण कार्य के दौरान काट दी. जिससे अस्पताल की दूसरी केबल पर लोड बढ़ गया. साथ ही ट्रांसफार्मर पर भी लोड बढ़ जाने के चलते अचानक फॉल्ट आ गया. जिसके कारण आधा अस्पताल अंधेरे में डूब गया. साथ ही जब अस्पताल के कार्मिकों ने लोड बढ़ाने की कोशिश की तो एक जनरेटर और ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई. जिसके कारण भीषण गर्मी में मरीज परेशान होते रहे.

डॉ. समीर टंडन, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, एमबीएस अस्पताल

पढ़े:कोटा के अस्पताल में 3 घंटे तक बिजली गुल, महिला मरीज की मौत... परिजनों का आरोप- Oxygen बंद होने से गई जान

यहां तक कि अस्पताल में एक्स-रे और सोनोग्राफी की जांच भी बिजली नहीं होने की वजह से बंद हो गई. जिसके कारण मरीज परेशान होते रहे. अस्पताल प्रबंधन ने भी इस संबंध में नाराजगी नगर विकास न्यास के अभियंताओं के समक्ष जताई है. इसके बाद जब जनरेटर पर लोड बढ़ता गया, फिर एक जनरेटर ट्रिप कर गया और वह खराब हो गया. लोड ज्यादा होने के चलते एक ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई. इसको बुझाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से जुड़ा स्टाफ फायर फाइटिंग उपकरणों को लेकर वहां पर पहुंचा. हालांकि करीब 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद यह बिजली सप्लाई पुनः शुरू हो गई.

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन का कहना है कि बिजली की केबल खोजने में नगर विकास न्यास की गलती है. बिजली निगम के सहायक अभियंता और अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन के सामने ही खुदाई करनी चाहिए. अस्पताल का केबल सिस्टम पूरी तरह से जर्जर है. जिसे बदलने के लिए भी पीडब्ल्यूडी को हमने पैसा जारी कर दिया है, लेकिन काम शुरू नहीं कर पाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.