कोटा. प्रदेश में बुधवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसको लेकर मंगलवार को कोटा में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इसके बाद उन्हें मतदान करवाने के लिए रवाना किया गया है. कोटा जिले में खैराबाद और इटावा पंचायत समिति के 67 ग्राम पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा. तीसरे चरण में कोटा में सरपंच के लिए कुल 612 उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीं वार्ड पंच के लिए 1744 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 210 वार्ड पंच के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. निर्वाचन के लिए अंतिम प्रशिक्षण महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ. इसके बाद जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मतदान दलों को संबोधित किया. इसके बाद उन्हें तीसरे चरण के मतदान संपन्न करवाने के लिए रवाना किया गया है.
कोटा जिले में 288 बूथों पर मतदान होगा, जिनमें से 70 से ज्यादा बूथ संवेदनशील हैं. ऐसे में यहां पर प्रशासन वीडियोग्राफी भी करवा रहा है. जिले में दूसरे चरण में 264063 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इटावा और खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की 67 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 67 मतदान दल बनाए गए हैं, जो 288 बूथों पर मतदान करवाएंगे. इसके अलावा करीब 30 से ज्यादा मतदान दल अतिरिक्त रखे गए हैं. साथ ही हर 3 ग्राम पंचायतों पर एक सेक्टर ऑफिसर को नियुक्त किया गया है, जो पूरे चुनाव पर मॉनिटरिंग करेगा. साथ ही पुलिस का भारी बल इन दोनों पंचायत समितियों में तैनात किया गया है. कोटा ग्रामीण पुलिस के करीब 1000 जवान इन चुनावों को संपन्न करवाने में साथ रहेंगे. साथ ही एसटीएफ और क्विक एक्शन फोर्स भी लगाई गई है.
इटावा पंचायत समिति क्षेत्र
- ग्राम पंचायत 30
- मतदान के लिए बनाए गए 117 बूथ
- सरपंच के लिए मैदान में 271 उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए मैदान में 599 उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए 101 पंच निर्विरोध चुने गए
- 114357 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र
- ग्राम पंचायत 37
- मतदान के लिए बनाए गए 171 बूथ
- सरपंच के लिए मैदान में 341 उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए मैदान में 1145 उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए 109 पंच निर्विरोध चुने गए
- 149706 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत