कोटा. प्रदेश में बुधवार को पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसको लेकर मंगलवार को कोटा में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इसके बाद उन्हें मतदान करवाने के लिए रवाना किया गया है. कोटा जिले में सुल्तानपुर और सांगोद पंचायत समिति के 69 ग्राम पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा.
कोटा में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में सरपंच के लिए कुल 516 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं, वार्ड पंच के लिए 1497 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 195 वार्ड पंच के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. निर्वाचन के लिए मंगलवार को अंतिम प्रशिक्षण महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ. इसके बाद जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और पंचायती राज चुनाव के लिए पर्यवेक्षक शक्ति सिंह राठौड़ ने मतदान दलों को संबोधित किया.
पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण में सीकर की 67 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
कोटा जिला में 279 बूथों पर मतदान होगा, जिनमें से 50 से ज्यादा बूथ संवेदनशील है. ऐसे में यहां पर प्रशासन वीडियोग्राफी भी करवा रहा है. जिले में दूसरे चरण में 2 लाख 56 हजार 599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र
- ग्राम पंचायत 33
- मतदान के लिए बनाए गए 143 बूथ
- सरपंच के लिए उम्मीदवार 245 मैदान में
- वार्ड पंच के लिए 740 मैदान में उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए 90 चुने गए निर्विरोध
- 1 लाख 29 हजार 795 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र
- ग्राम पंचायत 36
- मतदान के लिए बनाए गए 136 बूथ
- सरपंच के लिए उम्मीदवार 271 मैदान में
- वार्ड पंच के लिए 757 मैदान में उम्मीदवार
- वार्ड पंच के लिए 105 चुने गए निर्विरोध
- 1 लाख 26 हजार 804 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत