ETV Bharat / city

कोटा के सांगोद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न

नगर पालिका सांगोद में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. यहां हुए वार्ड संख्या 1 से 25 वार्डो में सर्वाधिक मतदान वार्ड संख्या 11 में 89-29 प्रतिशत रहा. यहां कुल 5 सौ 98 मतदाताओं में से 5 सौ 34 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान खत्म Polling ended peacefully in Sangod, सांगोद कोटा खबर, कोटा न्यूज, Polling ended peacefully
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:16 PM IST

सांगोद (कोटा). पिछले एक सप्ताह से चल रहा पालिका चुनावों का शोर शाम 5 बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के साथ थम गया. शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गर्वनमेंट कॉलेज सांगोद भवन में बनाएं स्ट्रौंग रूम में लाया गया.

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान सम्पन्न

इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार शर्मा, डीएसपी रामेश्वर परिहार, सीआई धनराज मीणा और पीठाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे. सीआई धनराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतपेटियां आरएसी के कड़े प्रहरी में स्ट्रोंग रूम में रखवा दी गई है.19 नवम्बर को मतगणना के दिन इन्हे खोला जाएगा. इसके बाद मतगणना होगी.

पढे़ं- निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में 87 फीसदी वोटिंग, मतदाताओं ने कहा- मूलभूत सुविधाओं के लिए किया वोट

किस वार्ड में कितने पड़े वोट, देखे एक नजर में:-

वार्ड संख्या 1 में मतदान प्रतिशत 84.10 प्रतिशत, वार्ड संख्या 2 में 86.87 प्रतिशत, वार्ड संख्या 3 में 80.96 प्रतिशत, वार्ड संख्या 4 में 75.93 प्रतिशत, वार्ड संख्या 5 में 78.65, वार्ड संख्या 6 में 86 प्रतिशत, वार्ड संख्या 7 में 76.63 प्रतिशत, वार्ड संख्या 8 में 88.23 प्रतिशत, वार्ड संख्या 9 में 72.99 प्रतिशत और वार्ड संख्या 10 में 81.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह वार्ड संख्या 11 में 89.29 प्रतिशत, वार्ड संख्या 12 में 84 प्रतिशत, वार्ड संख्या 13 में 83.39 प्रतिशत, वार्ड संख्या 14 में 75.50 प्रतिशत, वार्ड संख्या 15 में 81.52 प्रतिशत, वार्ड संख्या 16 में 84.26 प्रतिशत, वार्ड संख्या 17 में 75.31 प्रतिशत, वार्ड संख्या 18 में 80.35 प्रतिशत, वार्ड संख्या 19 में 58.97 प्रतिशत तो वहीं वार्ड संख्या 20 में 67.30 प्रतिशत रहा. वार्ड संख्या 21 में 78.57 प्रतिशत, वार्ड संख्या 22 में 81.62 प्रतिशत, वार्ड संख्या 23 में 86.64 प्रतिशत, वार्ड संख्या 24 में 78.13 प्रतिशत, वार्ड संख्या 25 में 72.99 प्रतिशत रहा. इसमें कुछ प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकता है.

सांगोद (कोटा). पिछले एक सप्ताह से चल रहा पालिका चुनावों का शोर शाम 5 बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के साथ थम गया. शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गर्वनमेंट कॉलेज सांगोद भवन में बनाएं स्ट्रौंग रूम में लाया गया.

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान सम्पन्न

इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार शर्मा, डीएसपी रामेश्वर परिहार, सीआई धनराज मीणा और पीठाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे. सीआई धनराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतपेटियां आरएसी के कड़े प्रहरी में स्ट्रोंग रूम में रखवा दी गई है.19 नवम्बर को मतगणना के दिन इन्हे खोला जाएगा. इसके बाद मतगणना होगी.

पढे़ं- निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में 87 फीसदी वोटिंग, मतदाताओं ने कहा- मूलभूत सुविधाओं के लिए किया वोट

किस वार्ड में कितने पड़े वोट, देखे एक नजर में:-

वार्ड संख्या 1 में मतदान प्रतिशत 84.10 प्रतिशत, वार्ड संख्या 2 में 86.87 प्रतिशत, वार्ड संख्या 3 में 80.96 प्रतिशत, वार्ड संख्या 4 में 75.93 प्रतिशत, वार्ड संख्या 5 में 78.65, वार्ड संख्या 6 में 86 प्रतिशत, वार्ड संख्या 7 में 76.63 प्रतिशत, वार्ड संख्या 8 में 88.23 प्रतिशत, वार्ड संख्या 9 में 72.99 प्रतिशत और वार्ड संख्या 10 में 81.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह वार्ड संख्या 11 में 89.29 प्रतिशत, वार्ड संख्या 12 में 84 प्रतिशत, वार्ड संख्या 13 में 83.39 प्रतिशत, वार्ड संख्या 14 में 75.50 प्रतिशत, वार्ड संख्या 15 में 81.52 प्रतिशत, वार्ड संख्या 16 में 84.26 प्रतिशत, वार्ड संख्या 17 में 75.31 प्रतिशत, वार्ड संख्या 18 में 80.35 प्रतिशत, वार्ड संख्या 19 में 58.97 प्रतिशत तो वहीं वार्ड संख्या 20 में 67.30 प्रतिशत रहा. वार्ड संख्या 21 में 78.57 प्रतिशत, वार्ड संख्या 22 में 81.62 प्रतिशत, वार्ड संख्या 23 में 86.64 प्रतिशत, वार्ड संख्या 24 में 78.13 प्रतिशत, वार्ड संख्या 25 में 72.99 प्रतिशत रहा. इसमें कुछ प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकता है.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन
नगर पालिका सांगोद के शनिवार को यहां हुए वार्ड संख्या 1 से 25 वार्डो में सर्वाधिक मतदान वार्ड संख्या 11 में 89-29 प्रतिशत रहा,यहां कुल 5 सौ 98 मतदाताओं में से 5 सौ 34 मतदाताओं ने वोट डाले। सांगोद नगर पालिका के चुनाव शनिवार को हुए,पिछले एक सप्ताह से चल रहा पालिका चुनावों का शोर शाम 5 बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के साथ थम गया,इसी के साथ यहां गली,मौहल्लों में चुनाव का मच रहा कोहराम भी थम सा गया है,अब वार्डो में चुनाव लड़ रहे भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी चैन की निंद सो सकेगें।शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गर्वनमेंट कॉलेज सांगोद भवन में बनाएं स्ट्रोंग रूम में ले जाई गई,इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार शर्मा,डीएसपी रामेश्वर परिहार,सीआई धनराज मीणा व पीठाधिकारी अधिकारी मौजूद थे।सीआई धनराज मीणा ने बताया कि मतपेटियां आरएसी के कड़े प्रहरी में स्ट्रोंग रूम में रखवा दी गई है,19 नवम्बर को मतगणना के दिन इन्हे खोला जाएंगा।इसके बाद मतगणना होगी। किस वार्ड में कितने पड़े वोट,देखे एक नजर में:-वार्ड संख्या 1 में 604 वोटों में से 508 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 84-10 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 2 में 6 सौ 24 में से 5 सौ 42 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 86-87 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 3 में कुल 909 में से 7 सौ 36 ने मत डाले मतदान प्रतिशत 80-96 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 4 में कुल 4सौ 82 में से 3 सौ 66 ने मतदान किया यहां 75=93 प्रतिशत मतदान हुआ,वार्ड संख्या 5 में 9 सौ 43 में से 7 सौ 37 ने मतदान किया,मतदान प्रतिशत 78-65 रहा,वार्ड संख्या 6 में कुल 6 सौ 53 में से कुल 5 सौ 62 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 86 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 7 में कुल 992 में से 712,मतदान प्रतिश्यात 76-63 रहा, वार्ड संख्या 8 में 519 में से 4 सौ 59 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 88-23 रहा,वार्ड संख्यास 501 में से 440 ने मतदान किया,यहां 72-99 प्रतिशत मतदान हुआ,वार्ड संख्या 10 में कुल 554 में सये 449 ने वोट डाले यहां 81-04 प्रतिशत मतदान हुआ,इसी तरह वार्ड संख्या 11 में कुल 5 सौ 98 में से 5 सौ 34 ने मतदान किया,मतदान प्रतिशत 89-29 रहा,वार्ड संख्या 12 में कुल 8 सौ 8 में से 6 सौ 82 ने वोट डाले,यहां 84 प्रतिशत मतदान हुआ,वार्ड संख्या 13 में कुल 5 सौ 66 में सये 4 सौ 72 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 83-39 रहा,वार्ड संख्या 14 में कुल 6 सौ 93 में से 4 सौ 93 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 75-50 रहा,वाड्र संख्या 15 में कुल 8 सौ 41 में से 6 सौ 86 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 81-52 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 16 में कुल 6 सौ 11 में से 515 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 84-26 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 17 में कुल 8 सौ 2 में से 6 सौ 4 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 75-31 रहा,वार्ड संख्या 18 में 779 में से 626 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 80-35 रहा,वार्ड संख्या 19 में 880 में से 519 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 58-97 रहा,वार्ड संख्या 20 में 722 में से 484 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 67-30 प्रतिशत रहा,वार्ड संख्या 21 में 726 में से 570 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 78-57 रहा,वार्ड संख्या 22 में 751 में से 613 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 81-62 रहा,वार्ड संख्या 23 में कुल 614 में से 532 ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 86-64 रहा,वार्ड संख्या 24 में कुल 567 में से 443 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 78-13 रहा, वार्ड संख्या 25 में कुल 822 में से 600 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 72-99 प्रतिशत रहा।इसमें कुछ प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकता है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.