सांगोद (कोटा). पिछले एक सप्ताह से चल रहा पालिका चुनावों का शोर शाम 5 बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के साथ थम गया. शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गर्वनमेंट कॉलेज सांगोद भवन में बनाएं स्ट्रौंग रूम में लाया गया.
इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार शर्मा, डीएसपी रामेश्वर परिहार, सीआई धनराज मीणा और पीठाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे. सीआई धनराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतपेटियां आरएसी के कड़े प्रहरी में स्ट्रोंग रूम में रखवा दी गई है.19 नवम्बर को मतगणना के दिन इन्हे खोला जाएगा. इसके बाद मतगणना होगी.
किस वार्ड में कितने पड़े वोट, देखे एक नजर में:-
वार्ड संख्या 1 में मतदान प्रतिशत 84.10 प्रतिशत, वार्ड संख्या 2 में 86.87 प्रतिशत, वार्ड संख्या 3 में 80.96 प्रतिशत, वार्ड संख्या 4 में 75.93 प्रतिशत, वार्ड संख्या 5 में 78.65, वार्ड संख्या 6 में 86 प्रतिशत, वार्ड संख्या 7 में 76.63 प्रतिशत, वार्ड संख्या 8 में 88.23 प्रतिशत, वार्ड संख्या 9 में 72.99 प्रतिशत और वार्ड संख्या 10 में 81.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह वार्ड संख्या 11 में 89.29 प्रतिशत, वार्ड संख्या 12 में 84 प्रतिशत, वार्ड संख्या 13 में 83.39 प्रतिशत, वार्ड संख्या 14 में 75.50 प्रतिशत, वार्ड संख्या 15 में 81.52 प्रतिशत, वार्ड संख्या 16 में 84.26 प्रतिशत, वार्ड संख्या 17 में 75.31 प्रतिशत, वार्ड संख्या 18 में 80.35 प्रतिशत, वार्ड संख्या 19 में 58.97 प्रतिशत तो वहीं वार्ड संख्या 20 में 67.30 प्रतिशत रहा. वार्ड संख्या 21 में 78.57 प्रतिशत, वार्ड संख्या 22 में 81.62 प्रतिशत, वार्ड संख्या 23 में 86.64 प्रतिशत, वार्ड संख्या 24 में 78.13 प्रतिशत, वार्ड संख्या 25 में 72.99 प्रतिशत रहा. इसमें कुछ प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकता है.