ETV Bharat / city

ठेकेदार के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में पुलिस आज करेगी खुलासा

कोटा में रामगंजमंडी क्षेत्र के सहरावदा गांव में एक ठेकेदार के मकान के आसपास अज्ञात बदमाशों ने बारूद से भरी जिलेटिन की छड़ लगाकर मकान को उड़ाने का प्रयास किया था. मामले में कोटा पुलिस बुधवार को खुलासा करेगी.

सहरावदा गांव  राजसमंद न्यूज  जमीन विवाद  land dispute  Rajsamand News  Sahrawada Village  Ramganjmandi News  Kota latest news  Rajsamand News
मकान को विस्फोटक से उड़ाने का मामला
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:27 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी क्षेत्र के सहरावदा गांव में एक ठेकेदार के मकान के आसपास अज्ञात बदमाशों ने बारूद से भरी जिलेटिन की छड़ लगाकर मकान को उड़ाने का प्रयास किया था. हालांकि, समय रहते मकान में रहने वालों की निगाह बारूद वाले टोटे पर पड़ गई. ऐसे में ठेकेदार राजेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बारूद के टोटे को मकान से निकाल नष्ट किया. उस दौरान गांव में एक घर को बारूद से उड़ाने की अफवाह फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, सहरावदा गांव निवासी राजेन्द्र ठेकेदार के मकान के 60 फीट दूर तक बारूद से भरी जिलेटिन के तार लगाए गए थे. ऐसे में पुलिस ने पहले जिलेटिन के तार को देखा कि कहा तक जा रहा है. पुलिस और ग्रामीण तार को खोजते हुए आगे गए तो एक प्लाट पर तार के मुंह मिले. बदमाशों ने बारूद की जिलेटिन को उड़ाने के लिए तार से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर : गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने सभी को मौके से हटाकर पहले बारूद जिलेटिन से जुड़े तार को काटा, उसके बाद बारूद जिलेटिन को नष्ट किया. यह बारूद जिलेटिन कोटा स्टोन खदान में ब्लास्टिंग करने के कार्य में उपयोग लिया जाता है. राजेन्द्र के मकान में बारूद लगाकर उड़ाने का प्रयास करने वाले अपराधियों तक पुलिस पहुंच चुकी है. वहीं पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.

दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोही गांव में बुधवार को खेती की जमीन को लेकर आपसी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरसअल, मोही गांव के सुभाष रेगर और उसके परिजन खेत पर गए. उस दौरान भगवान सिंह, महावीर सिंह सहित करीब 15 लोग भी पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर बहस करने लगे.

सहरावदा गांव  राजसमंद न्यूज  जमीन विवाद  land dispute  Rajsamand News  Sahrawada Village  Ramganjmandi News  Kota latest news  Rajsamand News
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें: पुलिस से बचने का पैंतरा: फलोदी जेल से भागे 2 कैदी मरीज बन अस्पताल के ICU में हो गए भर्ती, ऐसे आए पकड़ में

इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सुभाष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचित किया और गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित आरके अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी क्षेत्र के सहरावदा गांव में एक ठेकेदार के मकान के आसपास अज्ञात बदमाशों ने बारूद से भरी जिलेटिन की छड़ लगाकर मकान को उड़ाने का प्रयास किया था. हालांकि, समय रहते मकान में रहने वालों की निगाह बारूद वाले टोटे पर पड़ गई. ऐसे में ठेकेदार राजेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बारूद के टोटे को मकान से निकाल नष्ट किया. उस दौरान गांव में एक घर को बारूद से उड़ाने की अफवाह फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, सहरावदा गांव निवासी राजेन्द्र ठेकेदार के मकान के 60 फीट दूर तक बारूद से भरी जिलेटिन के तार लगाए गए थे. ऐसे में पुलिस ने पहले जिलेटिन के तार को देखा कि कहा तक जा रहा है. पुलिस और ग्रामीण तार को खोजते हुए आगे गए तो एक प्लाट पर तार के मुंह मिले. बदमाशों ने बारूद की जिलेटिन को उड़ाने के लिए तार से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर : गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने सभी को मौके से हटाकर पहले बारूद जिलेटिन से जुड़े तार को काटा, उसके बाद बारूद जिलेटिन को नष्ट किया. यह बारूद जिलेटिन कोटा स्टोन खदान में ब्लास्टिंग करने के कार्य में उपयोग लिया जाता है. राजेन्द्र के मकान में बारूद लगाकर उड़ाने का प्रयास करने वाले अपराधियों तक पुलिस पहुंच चुकी है. वहीं पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.

दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोही गांव में बुधवार को खेती की जमीन को लेकर आपसी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरसअल, मोही गांव के सुभाष रेगर और उसके परिजन खेत पर गए. उस दौरान भगवान सिंह, महावीर सिंह सहित करीब 15 लोग भी पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर बहस करने लगे.

सहरावदा गांव  राजसमंद न्यूज  जमीन विवाद  land dispute  Rajsamand News  Sahrawada Village  Ramganjmandi News  Kota latest news  Rajsamand News
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें: पुलिस से बचने का पैंतरा: फलोदी जेल से भागे 2 कैदी मरीज बन अस्पताल के ICU में हो गए भर्ती, ऐसे आए पकड़ में

इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सुभाष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचित किया और गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित आरके अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.