ETV Bharat / city

कोटा: कर्फ्यू के दौरान अकारण बाहर निकलने वालों को पुलिस ने बनाया 'मुर्गा'

कोटा में कोरोना मरीज मिलने के बाद 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. करीब 400 से ज्यादा जवान इन चार थाना इलाकों में कमान संभाले हुए हैं. इनमें पुलिस के साथ-साथ आरएसी और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं.

Kota district administration strict, कोटा में कर्फ्यू
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस की सख्ती जारी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:17 PM IST

कोटा. शहर के 4 थाना इलाकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां पर आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. करीब 400 से ज्यादा जवान इन 4 थाना इलाकों में कमान संभाले हुए हैं. इनमें पुलिस के साथ-साथ आरएसी और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस की सख्ती जारी

आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही आने-जाने दिया जा रहा है. किराना और दूध की दुकानें भी बंद हैं. पुलिस की सख्ती जारी है. कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में आरएसी के जवान बिना कारण घूमने वाले लोगों को कहीं मुर्गा बना रहे हैं और उन्हें उठक-बैठक करवाते भी नजर आ रहे हैं.

साथ ही सख्त हिदायत देते हुए उन्हें वापस घरों की तरफ लौटाया जा रहा है. कर्फ्यू ग्रस्त थाना इलाकों में आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. केवल मेडिकल स्टाफ, पुलिस और दूध वाहनों को ही छूट दी गई है.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक, हवा होती दिखी जयपुर की सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग

इसके अलावा कैथूनीपोल, मकबरा, भीमगंजमंडी और रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस ने अलग-अलग जगह ड्रोन उड़ा कर गलियों में लोगों की आवाजाही को चिन्हित किया है. इसके बाद वहां पर जवानों को भेजकर लोगों को पाबंद भी करवाया है. इन इलाकों में लोग बेवजह घर के बाहर नहीं निकलेंगे. यहां तक कि आसपास के लोगों के साथ भी बातचीत सड़क पर खड़े होकर नहीं करेंगे, केवल घरों में ही रहेंगे.

कोटा. शहर के 4 थाना इलाकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां पर आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. करीब 400 से ज्यादा जवान इन 4 थाना इलाकों में कमान संभाले हुए हैं. इनमें पुलिस के साथ-साथ आरएसी और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस की सख्ती जारी

आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही आने-जाने दिया जा रहा है. किराना और दूध की दुकानें भी बंद हैं. पुलिस की सख्ती जारी है. कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में आरएसी के जवान बिना कारण घूमने वाले लोगों को कहीं मुर्गा बना रहे हैं और उन्हें उठक-बैठक करवाते भी नजर आ रहे हैं.

साथ ही सख्त हिदायत देते हुए उन्हें वापस घरों की तरफ लौटाया जा रहा है. कर्फ्यू ग्रस्त थाना इलाकों में आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. केवल मेडिकल स्टाफ, पुलिस और दूध वाहनों को ही छूट दी गई है.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक, हवा होती दिखी जयपुर की सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग

इसके अलावा कैथूनीपोल, मकबरा, भीमगंजमंडी और रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस ने अलग-अलग जगह ड्रोन उड़ा कर गलियों में लोगों की आवाजाही को चिन्हित किया है. इसके बाद वहां पर जवानों को भेजकर लोगों को पाबंद भी करवाया है. इन इलाकों में लोग बेवजह घर के बाहर नहीं निकलेंगे. यहां तक कि आसपास के लोगों के साथ भी बातचीत सड़क पर खड़े होकर नहीं करेंगे, केवल घरों में ही रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.