कोटा. शहर के आरके पुरम थाना इलाके स्थित नयागांव पुलिया के नजदीक हैंगिंग ब्रिज की तरफ से कोटा की ओर आते हुए स्विफ्ट कार की डिक्की से पुलिस ने 89 किलो चांदी बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार देर रात संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान की.
आरके पुरम थाना के एएसआई ने बताया कि शहर एसपी दीपक भार्गव की ओर से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के विशेष निर्देश दिए गए थे. इसी दौरान आरके पुरम थाना पुलिस ने निर्देश की पालना करते हुए नयागांव पुलिया के नजदीक वाहन की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को तलाशी के दौरान यह सफलता हाथ लगी.
उदयपुर से चांदी लेकर स्विफ्ट गाड़ी आरजे 27 सी 8175 भुवनेश्वर की ओर जा रही थी. पुलिस ने चांदी जब्त कर कार में सवार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें. Horse trading के लिए पार्षद परिणाम से चेयरमैन चुनाव तक कांग्रेस ने लंबा समय रखा : पूनिया
आरके पुरम थाना पुलिस की चांदी जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.