कोटा. कोरोना वायरस का कहर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोटा में भी 17 पॉजिटिव मामले सामने आए है. इस महामारी को लेकर सीमाएं सीज कर दी गई है. वहीं दिन-प्रतिदिन शहर में गर्मी का सितम भी बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को दिन का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया.
ऐसे में कोरोना की जंग में नाकाबंदी में पुलिस के जवान इस चिलचिलाती धूप में भी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है.
![मुस्तेदी से पुलिस के जवान खड़े, police doing their duty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01-police-personnel-are-standing-on-the-naco-to-defeat-corona-infection-even-in40-degree-temperature-yet-people-are-not-deterred-by-breaking-the-lock-down-pkg-rjc10147_10042020155905_1004f_1586514545_903.jpg)
ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि कोरोना को हराना ही हमारा उद्देश्य है. इस गर्मी में भी हमारे पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं. जिससे लोग सुरक्षित और स्वस्थ रह सके.
![मुस्तेदी से पुलिस के जवान खड़े, police doing their duty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01-police-personnel-are-standing-on-the-naco-to-defeat-corona-infection-even-in40-degree-temperature-yet-people-are-not-deterred-by-breaking-the-lock-down-pkg-rjc10147_10042020155905_1004f_1586514545_451.jpg)
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घरो में रहे और दूसरों को भी घरो में रहने की सलाह दे. बिना वजह घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है.
पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. ऐसे में शहर का दिन का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगे हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है.