कोटा. कोविड-19 के चलते विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए विज्ञान नगर थाना पुलिस और महाकाली बाड़ी समिति के संयुक्त तत्वाधान में सड़कों पर पेंटिंग बनाई गई है.
इस पेंटिंग के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए सूचना संदेश भी बनाया गया है. जिसमें स्थानीय युवकों ने सुंदर चित्रकारी कर संदेश दिया.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत घरों में रहने के लिए इस तरह की पहल की गई है. जो भी लोग अकारण अपने घरों से बाहर निकलेगा, उसे संदेश पढ़ाया जाएगा और उन्हें तुरंत घर की ओर समझाइश कर रवाना कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
बता दें कि कोरोना वायरस से चल रहे लॉकडाउन में लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस उनको घरों में रहने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही हैं.