कोटा. एसीबी कोटा की टीम ने अहमदाबाद उदयपुर हाईवे पर स्थित रतनपुर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर काले खेल का पर्दाफाश किया था. यहां पर कार्रवाई करते हुए परिवहन निरीक्षक सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोटा एसीबी की टीम एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही है और उन्होंने 9 आरोपी इसमें बनाए हैं. जिनमें एक डीटीओ, एक रिटायर्ड डीटीओ, 5 इंस्पेक्टर, एक सूचना सहायक और एक दलाल शामिल है.
एसीबी कोटा के अनुसार इस पूरे मामले में सत्यापन के आधार पर सभी इंस्पेक्टरों को नामजद किया गया है. कोटा एसीबी की टीम के अनुसार मामले में उप निरीक्षक छगनलाल मेघवाल, गार्ड पूर्ण सिंह, जितेंद्र सिंह, महिपाल सिंह और नेपाल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. जिन को जेल भेज दिया गया था. इनके अलावा कर संग्रह केंद्र रतनपुर के जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर, परिवहन निरीक्षक हेम सिंह, राजेश पाठक, दिलीप सोलंकी, गौरव सक्सेना और मनीष माथुर को आरोपी बनाया है.
पढ़ेंः बूंदी ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक और उसका गार्ड 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इनके साथ ही सूचना सहायक प्रवीण कलाल, प्राइवेट दलाल मनोज, रिटायर जिला परिवहन अधिकारी रघुवीर सिंह को भी नामजद कर लिया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ कोटा एसीबी की टीम करेगी. कोटा एसीबी के अनुसार इस मामले में सत्यापन और तथ्यों के आधार पर आरोपियों को नामजद किया है. इनमें अन्य आरोपी और भी बन सकते हैं. एसीबी मुख्यालय की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर में नियमानुसार जुर्माना और चालान नहीं बनाने की एवज में अवैध रूप से राशि एकत्रित करना स्वयं के उपयोग में लेना सहित अन्य कई आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही इस राशि की वसूली कर परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी पहुंचाने के तथ्य एसीबी को मिले हैं.