कोटा. गुमानपुरा थाना इलाके में जुलाई में हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के ब्लाइंड मर्डर का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three accused arrested in murder case) है. बुजुर्ग ने बदमाशों को सड़क पर टॉयलेट करने से मना किया तो बदमाशों ने बुजुर्ग की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को तकनीकी अनुसंधान के जरिए ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी राहुल छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में ही एक मकान में किराए से रह रहा था. यह अपने मित्र कुलदीप के साथ छावनी रामचंद्रपुरा स्थित एक वाटर कूलर पर रात्रि को पानी भरने के लिए गए थे. जहां पर कुलदीप टॉयलेट करने लगा. इस बात से मृतक सुरेश धोबी नाराज हो गया और उसने इन युवकों से कहासुनी करते हुए गाली-गलौच भी कर दी. इससे नाराज युवकों ने मृतक को मारने की योजना बना ली.
आरोपी युवकों ने अपने तीसरे साथी को बुलाया प्रदीप को बुलाया. उसके बाद उस पर लोहे के पाइप से सोते हुए बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कुलदीप मीणा (19), प्रदीप मीणा (19) कोटा जिले के रहने वाले हैं. वहीं, तीसरा आरोपी राहुल उर्फ चिंटू (18) को पुलिस ने झालावाड़ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसे झालवाड़ से ही गिरफ्तार किया.
एसपी शेखावत का कहना है कि इस मामले में अनुसंधान जारी है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई थी. जिसमें पारंपरिक पुलिसिंग के अलावा डोर-टू-डोर चेकिंग अभियान भी चलाया गया था. यह अभियान छावनी रामचंद्रपुरा, कोटड़ी, विज्ञाननगर, संजय नगर, उद्योग नगर, रेलवे कॉलोनी, नयापुरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चला था. इसके अलावा बूंदी और झालावाड़ जिले में भी टीमें भेजकर तलाश करवाया गया था.