कोटा. जिले के महावीर नगर थाना इलाके के रंगबाड़ी स्थित एक फोटो स्टूडियो पर कैमरे में से गलती से फोटो डिलीट होने पर नाराज कैमरा मालिक ने फोटोग्राफर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. घायल फोटोग्राफर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को कैमरे में से पुराने फोटो डिलीट होने को लेकर एक कैमरा मालिक ने अपना आपा खो दिया और दूसरे फोटोग्राफर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घायल फोटोग्राफर ने बताया कि वह एक कार्यक्रम के लिए कैमरा किराए पर लिया था, जिसमें से पुराने फोटो गलती से डिलीट हो गए. इस पर कैमरा मालिक उसपर भड़क गया और उसे फोटो रिकवर करने को कहा. जिसके बाद कुछ ही फोटो रिकवर होने पर उसने दुकान में रखी धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पढ़ें- धौलपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक के सिर में मारी गोली
थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि सकतपुरा निवासी आशीष सैनी ने फोटोग्राफी के लिए सकतपुरा निवासी सचिन राठौर से कैमरा किराए पर लिया था. इस दौरान फोटोग्राफी करते समय उससे कैमरे में पहले से सेव फोटो गलती से डिलीट हो गए. इस पर कैमरा मालिक और फोटोग्राफर ने नाराजगी जाहिर की तो सैनी ने फोटो बैकअप से निकलवाकर उसे देने की बात कही. लेकिन कुछ ही फोटो बैकअप से निकल सके. ऐसे में दोनों में विवाद हो गया और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
बता दें कि घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है.