ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप पर हड़ताल होने की वजह से फ्यूल के लिए भटक रहे लोग, डीलर्स बोले मांग नहीं मानी तो 25 से अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल - पेट्रोल पंप व्यवसायियों की हड़ताल

कोटा संभाग के 400 पेट्रोल पंप शनिवार को बंद है और करीब 15 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री प्रभावित रहेगी. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है, जो कि पेट्रोल पंप पर पहुंच तो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल पंप बंद होने के चलते उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ रहा है. जयपुर से कोटा दवा सप्लाई करने आई गाड़ी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्यूल खत्म हो गया है. ऐसे में अब वह परेशान हो रहा है.

people upset due to petrol pump strike, पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
पेट्रोल पंप पर हड़ताल
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:56 PM IST

कोटा. वेट विसंगतियों को लेकर पूरे प्रदेश में शनिवार को पेट्रोल पंप व्यवसायियों ने हड़ताल रखी है. इसके चलते कोटा संभाग के 400 पेट्रोल पंप आज बंद है और करीब 15 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री प्रभावित रहेगी. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है, जो कि पेट्रोल पंप पर पहुंच तो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल पंप बंद होने के चलते उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ रहा है.

पेट्रोल पंप पर हड़ताल पर डीलर एसोसिएशन की राय

जयपुर से कोटा दवा सप्लाई करने आई गाड़ी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्यूल खत्म हो गया है. ऐसे में अब वह परेशान हो रहा है. ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी का कहना है कि अभी तो उन्होंने सांकेतिक रूप से 18 घंटे की हड़ताल रखी है. सरकार को हमारी मांग माननी होगी और वेट पंजाब के बराबर राजस्थान का भी करना होगा, लेकिन अब 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल हम करने जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रदेश में टीकाकरण को बड़ा झटका, CM गहलोत बोले: वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं, लेकिन वैक्सीन की कमी

इससे पूरा प्रदेश रुक जाएगा. सस्ते फ्यूल का फायदा राजस्थान की जनता को भी होगा। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर राजस्थान में भी पंजाब के बराबर दाम पर फ्यूल मिलने लग जाएगा, तो महंगाई पर भी लगाम लगेगी.

पेट्रोल पंप पर हड़ताल

टास्क फोर्स बनाकर कर रहे हैं निगरानी

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी का कहना है कि उन्होंने 9 युवा सदस्यों की शहर भर में पेट्रोल पंप करवाने के लिए तैयार की थी. जिसके वजह से सभी पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया है. साथ ही वहां लगवा दी गई है, ताकि कोई ग्राहक अंदर नहीं जा सके. पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि दिल्ली हरियाणा पंजाब में पहले से ही वेट ज्यादा था, लेकिन है मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात से कम राजस्थान का वेट था. राजस्थान सरकार ने वेट बढ़ा दिया है, ऐसे में अब सभी 6 राज्यों को पड़ोस में हैं. उनसे राजस्थान का वेट ज्यादा हो जाने के चलते ईंधन की बिक्री काफी कम हो गई है.

पढ़ें- Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

रात भर पेट्रोल पंपों पर रही भीड़

हड़ताल के 1 दिन पर रात को पेट्रोल पंप पर जमकर लोगों की भीड़ रही. हालात ऐसे थे कि आधे से 1 घंटे में फ्यूल पेट्रोल पंप पर लोगों को मिल रहा था. लंबी-लंबी कतारें साथ ही पेट्रोल पंप पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी वहां पर मौजूद कार्मिकों को मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही सड़क भी जाम होने जैसी स्थिति पहुंच गई पेट्रोल पंपों के बाहर पुलिस को व्यवस्था भी बनानी पड़ी है, क्योंकि काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे.

people upset due to petrol pump strike, पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल

केवल तीन पम्प चालू, लोग दूर से पहुंच रहे

दूसरी तरफ, जिला प्रशासन ने शहर के तीन पेट्रोल पंप को चालू रखने के निर्देश दिए थे. ऐसे में जवान नगर स्थित बीपीसीएल, रावतभाटा रोड टैगोर नगर स्थित आईओसीएल और डीसीएम रोड जेके नगर स्थित एचपीसीएल के पंप चालू रखा गया है. हालांकि शहर में जहां पर 38 पेट्रोल पंप है। उनकी जगह के 35 बंद है. ऐसे में ज्यादा दूरी होने के चलते ग्राहक यहां कम ही पहुंचेंगे और उन्हें भी फ्यूल मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

people upset due to petrol pump strike, पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
पेट्रोल पंप हड़ताल से आमजन परेशान

पढ़ें- Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी

पड़ोसी राज्यों में 8 से 10 रुपए लीटर सस्ता है फ्यूल

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि कोटा संभाग में रोज डीजल 10 और पेट्रोल 5 लाख लीटर बिक्री होता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को हड़ताल होने के चलते यह सुविधा नहीं मिल पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में वेट ज्यादा होने के चलते महंगा फ्यूल मिल रहा है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 8 से 10 रुपए सस्ता पेट्रोल डीजल है. इसी तरह से गुजरात में 5 से 6 और मध्यप्रदेश में एक 1 से 2 लीटर सस्ता पेट्रोल डीजल मिलता है। वेट समकक्ष होने से उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.

कोटा. वेट विसंगतियों को लेकर पूरे प्रदेश में शनिवार को पेट्रोल पंप व्यवसायियों ने हड़ताल रखी है. इसके चलते कोटा संभाग के 400 पेट्रोल पंप आज बंद है और करीब 15 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री प्रभावित रहेगी. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है, जो कि पेट्रोल पंप पर पहुंच तो रहे हैं, लेकिन पेट्रोल पंप बंद होने के चलते उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ रहा है.

पेट्रोल पंप पर हड़ताल पर डीलर एसोसिएशन की राय

जयपुर से कोटा दवा सप्लाई करने आई गाड़ी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्यूल खत्म हो गया है. ऐसे में अब वह परेशान हो रहा है. ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी का कहना है कि अभी तो उन्होंने सांकेतिक रूप से 18 घंटे की हड़ताल रखी है. सरकार को हमारी मांग माननी होगी और वेट पंजाब के बराबर राजस्थान का भी करना होगा, लेकिन अब 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल हम करने जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रदेश में टीकाकरण को बड़ा झटका, CM गहलोत बोले: वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं, लेकिन वैक्सीन की कमी

इससे पूरा प्रदेश रुक जाएगा. सस्ते फ्यूल का फायदा राजस्थान की जनता को भी होगा। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर राजस्थान में भी पंजाब के बराबर दाम पर फ्यूल मिलने लग जाएगा, तो महंगाई पर भी लगाम लगेगी.

पेट्रोल पंप पर हड़ताल

टास्क फोर्स बनाकर कर रहे हैं निगरानी

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी का कहना है कि उन्होंने 9 युवा सदस्यों की शहर भर में पेट्रोल पंप करवाने के लिए तैयार की थी. जिसके वजह से सभी पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया है. साथ ही वहां लगवा दी गई है, ताकि कोई ग्राहक अंदर नहीं जा सके. पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि दिल्ली हरियाणा पंजाब में पहले से ही वेट ज्यादा था, लेकिन है मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात से कम राजस्थान का वेट था. राजस्थान सरकार ने वेट बढ़ा दिया है, ऐसे में अब सभी 6 राज्यों को पड़ोस में हैं. उनसे राजस्थान का वेट ज्यादा हो जाने के चलते ईंधन की बिक्री काफी कम हो गई है.

पढ़ें- Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

रात भर पेट्रोल पंपों पर रही भीड़

हड़ताल के 1 दिन पर रात को पेट्रोल पंप पर जमकर लोगों की भीड़ रही. हालात ऐसे थे कि आधे से 1 घंटे में फ्यूल पेट्रोल पंप पर लोगों को मिल रहा था. लंबी-लंबी कतारें साथ ही पेट्रोल पंप पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी वहां पर मौजूद कार्मिकों को मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही सड़क भी जाम होने जैसी स्थिति पहुंच गई पेट्रोल पंपों के बाहर पुलिस को व्यवस्था भी बनानी पड़ी है, क्योंकि काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे.

people upset due to petrol pump strike, पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल

केवल तीन पम्प चालू, लोग दूर से पहुंच रहे

दूसरी तरफ, जिला प्रशासन ने शहर के तीन पेट्रोल पंप को चालू रखने के निर्देश दिए थे. ऐसे में जवान नगर स्थित बीपीसीएल, रावतभाटा रोड टैगोर नगर स्थित आईओसीएल और डीसीएम रोड जेके नगर स्थित एचपीसीएल के पंप चालू रखा गया है. हालांकि शहर में जहां पर 38 पेट्रोल पंप है। उनकी जगह के 35 बंद है. ऐसे में ज्यादा दूरी होने के चलते ग्राहक यहां कम ही पहुंचेंगे और उन्हें भी फ्यूल मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

people upset due to petrol pump strike, पेट्रोल पंप पर अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
पेट्रोल पंप हड़ताल से आमजन परेशान

पढ़ें- Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी

पड़ोसी राज्यों में 8 से 10 रुपए लीटर सस्ता है फ्यूल

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि कोटा संभाग में रोज डीजल 10 और पेट्रोल 5 लाख लीटर बिक्री होता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को हड़ताल होने के चलते यह सुविधा नहीं मिल पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में वेट ज्यादा होने के चलते महंगा फ्यूल मिल रहा है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 8 से 10 रुपए सस्ता पेट्रोल डीजल है. इसी तरह से गुजरात में 5 से 6 और मध्यप्रदेश में एक 1 से 2 लीटर सस्ता पेट्रोल डीजल मिलता है। वेट समकक्ष होने से उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.