ETV Bharat / city

कोटा : 3 दिन बाद खिली धूप, सर्दी से हल्की राहत - कोटा में ठंड

कोटा में चक्रवात के कारण 3 दिनों से लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हो रहे थे, लेकिन शनिवार को धूप खिलने से लोगों को राहत मिली.

कोटा लोगों मिली राहत,  Kota news
धूप खिली, सर्दी से थोड़ी राहत
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:20 PM IST

कोटा. जिले में पिछले 3 दिन से कोहरा छाया था. हालांकि सर्द हवा के कारण लोगों ने मौसम में गलन महसूस की. वहीं न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान 10. 2 डिग्री सेल्सियम रहा, लेकिन शनिवार को धूप खिलने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों ने राहत महसूस की.

धूप खिली, सर्दी से थोड़ी राहत

पढ़ेंः यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची

लोगों ने बताया, कि पिछले तीन दिनों से सर्दी काफी तेज थी. वहीं सूर्य देव ने भी दर्शन नहीं दिए. शनिवार को मौसम खुलने से लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की. हालांकि मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.

कोटा. जिले में पिछले 3 दिन से कोहरा छाया था. हालांकि सर्द हवा के कारण लोगों ने मौसम में गलन महसूस की. वहीं न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान 10. 2 डिग्री सेल्सियम रहा, लेकिन शनिवार को धूप खिलने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों ने राहत महसूस की.

धूप खिली, सर्दी से थोड़ी राहत

पढ़ेंः यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची

लोगों ने बताया, कि पिछले तीन दिनों से सर्दी काफी तेज थी. वहीं सूर्य देव ने भी दर्शन नहीं दिए. शनिवार को मौसम खुलने से लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की. हालांकि मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.

Intro:तीन दिन बाद खिली धूप, सर्दी से मिली राहत पर गलन बरकरार,सुबह कोहरा छाया रहा।

कोटा मेंचक्रवात के कारण पिछले तीन दिनों से बिगड़ा हाड़ौती अंचल का मौसम शनिवार को धूप खिलने से सामान्य रहा।सुबह कोहरा छाया रहा।तीन दिन बाद सूर्य के दर्शन हुए तो लोगो ने सर्दी राहत मिली।हालांकि हवा में ठंडक होने से गलन बरकरार बनी रहने से लोगो की धूजणी छूटती रही।
Body:कोटा में सुबह से कोहरा छाया रहा।दृश्यता 1200 मीटर रही।हालांकि सर्द हवा के कारण मौसम में गलन रही।स्कूल जा रहे बच्चो ने भी सर्दी से राहत महसूस की।वही छोटे छोटे बच्चों को धूप में बैठकर सर्दी से जतन किया जाता रहा।न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।अधिकतम तापमान19.5 व न्यूनतम तापमान 10. 2 डिग्री सेल्सियम रहा।धूप खिलने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों ने राहत महसूस की।
लोगो ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सर्दी खाफी तेज थी।वही सूर्य देव ने भी दर्शन नही दिए।आज मौसम खुलने से सर्दी से राहत महसूस की है।लोगो ने बताया कि सर्दी से राहत मासूस हुई पिछले दिनों सर्दी तेज रहने से बच्चो को बाहर निकालने में भी सर्दी की समस्या सता रही थी।आज मौसम खुलने से राहत महसूस की।
Conclusion:मौसम विभाग के अनुसार अभी आगे और सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी है।इसके चलते लोगो को सर्द हवाओं से बच्चो ओर बुजुर्गों को बचाए रखने की हिदायत दी है।
बाईट-अंजना, गृहणी, स्थानीय
बाईट-दीपिका वैष्णव, गृहणी, स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.