कोटा. जिले में पिछले 3 दिन से कोहरा छाया था. हालांकि सर्द हवा के कारण लोगों ने मौसम में गलन महसूस की. वहीं न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान 10. 2 डिग्री सेल्सियम रहा, लेकिन शनिवार को धूप खिलने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों ने राहत महसूस की.
पढ़ेंः यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची
लोगों ने बताया, कि पिछले तीन दिनों से सर्दी काफी तेज थी. वहीं सूर्य देव ने भी दर्शन नहीं दिए. शनिवार को मौसम खुलने से लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की. हालांकि मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.