कोटा. शहर में लोगों को खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं का वितरण किया जा रहा है. लेकिन शनिवार को संतोषी नगर के राशन केंद्र पर पोस मशीन का सर्वर ना चलने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. साथ ही राशन वितरण में विलंब के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए.
राशन डीलर ने बताया कि, पोस मशीन का सर्वर ना चलने के कारण शनिवार को गेंहू का वितरण नहीं हो सका. इसके लिए रसद अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. साथ ही लोगों को भी समझा दिया गया है कि, सर्वर चालू होने के बाद सब को राशन वितरित कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
गेहूं लेने आए लोगों ने बताया कि, वो सभी सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन राशन वितरण में पोस मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण घंटों लाइन में लगने पर भी गेहूं नहीं मिला. वहीं, लॉकडाउन की वजह से बार-बार राशन लेने आने में भी काफी दिक्कत हो रही है.