ETV Bharat / city

पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई' - Patwari exam dummy candidate in Udaipur

प्रदेश में रीट परीक्षा के बाद आयोजित हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिटेट पकड़े गए. जहां रविवार को उदयपुर में एक डमी कैंडिडेट को पकड़ गया, वहीं कोटा​ में एक सरकारी कार्यालय में बाबू को पुलिस ने ​हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि यही डमी कैंडिडेट्स गैंग का सरगना है.

हनुमानDummy candidates in Patwari exam मीणा
Dummy candidates in Patwari exam
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 1:04 PM IST

कोटा. राजस्थान में रीट परीक्षा के बाद आयोजित हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा भी 'मुन्ना भाईयों' से अछूती नहीं रही पाई है. पटवारी परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स बनकर आए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि इसमें 'मुन्ना भाई गैंग' का सरगना कोटा के ही एक ऑफिस का कार्मिक है, जो अपने भाई के साथ मिलकर डमी कैंडिडेट तैयार कर रहा था. पुलिस ने इस गैंग के सरगना माने जा रहे सेटलमेंट ऑफिस के बाबू हनुमान मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.

पटवारी भर्ती परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान मीणा का भाई जीतू ही डमी कैंडिडेट तैयार करता था और उन्हें परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी लेता था. पुलिस ने हनुमान मीणा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सरकारी टीचर भी हैं, जो कि बाड़मेर निवासी हैं. बाड़मेर के मानकी निवासी और धोरीमना में तैनात सेकंड ग्रेड टीचर मोहनलाल विश्नोई, बाड़मेर जिले के सोमारड़ी निवासी और सेड़वा में तैनात थर्ड ग्रेड टीचर बाबूलाल और जालौर निवासी अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग डमी के रूप में दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते थे.

पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि हनुमान मीणा का भाई जितेंद्र मीणा ने ही गिरफ्तार आरोपी नरेश, सुरेश, अशोक, मोहनलाल व बाबूलाल को डमी के रूप में बैठाने के लिए तैयार किया था.इनमे से आधे आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बड़ी मात्रा में चयन करवाने के लिए यह अभ्यर्थियों से रकम ऐंठते थे.

पढ़ें : अनजान नंबर से आया फोन...वीडियो कॉल पर युवती के बनाए अश्लील वीडियो-फोटो, फिर...

बता दें कि शनिवार को भी पुलिस ने पटवार भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गिरोह का खुलासा किया था. जिसमें आरोपियों में जालौर निवासी नरेश विश्नोई व उसके भाई सुरेश विश्नोई, सवाईमाधोपुर निवासी गौरव मीणा और मूल अभ्यर्थी अनुराग मीणा को गिरफ्तार किया. सुरेश ने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सिस्टम की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया था.

पढ़ें: जोधपुर: 20 हजार में पटवार भर्ती परीक्षा देने आया था परीक्षार्थी, पकड़ा गया

उदयपुर में धरा गया एक और 'मुन्ना भाई'

पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को उदयपुर में परीक्षा के दौरान एक डमी कैंडिडेट को पुलिस ने पकड़ा है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि जालौर का रहने वाला युवक किसी और की जगह एग्जाम देने आया था. जब पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी के फोटो और अन्य दस्तावेजों की चेकिंग की गई, तो वह फर्जी पाया गया. बताया जाता है कि इस डमी कैंडिडेट का नाम दिनेश विश्नोई बताया जा रहा है.

कोटा. राजस्थान में रीट परीक्षा के बाद आयोजित हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा भी 'मुन्ना भाईयों' से अछूती नहीं रही पाई है. पटवारी परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स बनकर आए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि इसमें 'मुन्ना भाई गैंग' का सरगना कोटा के ही एक ऑफिस का कार्मिक है, जो अपने भाई के साथ मिलकर डमी कैंडिडेट तैयार कर रहा था. पुलिस ने इस गैंग के सरगना माने जा रहे सेटलमेंट ऑफिस के बाबू हनुमान मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.

पटवारी भर्ती परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान मीणा का भाई जीतू ही डमी कैंडिडेट तैयार करता था और उन्हें परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी लेता था. पुलिस ने हनुमान मीणा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सरकारी टीचर भी हैं, जो कि बाड़मेर निवासी हैं. बाड़मेर के मानकी निवासी और धोरीमना में तैनात सेकंड ग्रेड टीचर मोहनलाल विश्नोई, बाड़मेर जिले के सोमारड़ी निवासी और सेड़वा में तैनात थर्ड ग्रेड टीचर बाबूलाल और जालौर निवासी अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग डमी के रूप में दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते थे.

पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि हनुमान मीणा का भाई जितेंद्र मीणा ने ही गिरफ्तार आरोपी नरेश, सुरेश, अशोक, मोहनलाल व बाबूलाल को डमी के रूप में बैठाने के लिए तैयार किया था.इनमे से आधे आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बड़ी मात्रा में चयन करवाने के लिए यह अभ्यर्थियों से रकम ऐंठते थे.

पढ़ें : अनजान नंबर से आया फोन...वीडियो कॉल पर युवती के बनाए अश्लील वीडियो-फोटो, फिर...

बता दें कि शनिवार को भी पुलिस ने पटवार भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गिरोह का खुलासा किया था. जिसमें आरोपियों में जालौर निवासी नरेश विश्नोई व उसके भाई सुरेश विश्नोई, सवाईमाधोपुर निवासी गौरव मीणा और मूल अभ्यर्थी अनुराग मीणा को गिरफ्तार किया. सुरेश ने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सिस्टम की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया था.

पढ़ें: जोधपुर: 20 हजार में पटवार भर्ती परीक्षा देने आया था परीक्षार्थी, पकड़ा गया

उदयपुर में धरा गया एक और 'मुन्ना भाई'

पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को उदयपुर में परीक्षा के दौरान एक डमी कैंडिडेट को पुलिस ने पकड़ा है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि जालौर का रहने वाला युवक किसी और की जगह एग्जाम देने आया था. जब पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी के फोटो और अन्य दस्तावेजों की चेकिंग की गई, तो वह फर्जी पाया गया. बताया जाता है कि इस डमी कैंडिडेट का नाम दिनेश विश्नोई बताया जा रहा है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.