कोटा. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. कोटा में साइबर ठगों ने नकली ऑफर निकालकर कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठगों ने एक फेमस ढाबे के नाम से लोगों को एक थाली के साथ एक थाली फ्री का ऑफर का मैसेज भेजा. जिन लोगों ने भी उस लिंक पर क्लिक कर ऑर्डर करना चाहा उनके अकाउंट से पैसे कट गए. जवाहर नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढे़ं: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अलग-अलग 4 वारदातों में लाखों की नगदी व गहने किए चोरी
क्या है पूरा मामला
कोटा के केशवपुरा में अमर पंजाबी ढाबा है. जिसके नाम से लोगों को एक ऑफर गया. जिसमें एक थाली के साथ एक थाली फ्री देने की बात कही. कई लोगों को ऐसे मैसेज प्राप्त हुए. जिन लोगों ने भी उस ऑफर के लिंक को ओपन कर खाना ऑर्डर करना चाहा उनके अकाउंट से पैसे कट गए. शनिवार को कई लोग इस तरह ठगी के शिकार हुए. जब यह बात अमर पंजाबी ढाबा के संचालकों को पता चली तो उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
अमर पंजाबी ढाबे के संचालक जसविंदर सिंह ने बताया कि हमारे पास लगातार लोगों के 1 थाली के साथ 1 थाली फ्री के ऑफर के फोन आने लगे तो हमने गूगल पर चेक किया. साइबर ठगों ने हमारे ढाबे के नाम से गूगल पर फेक पेज बना रखा है. फेसबुक से फोटो चुराकर वहां लगा रखी हैं और लोगों को लुभाने वाले ऑफर देकर उनके साथ ठगी कर रहे हैं. शहर में दो और रेस्टोरेंट के नाम से भी इसी तरह ठगी की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी उन मामलों की पुष्टि नहीं हुई है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने ढाबा संचालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.