ETV Bharat / city

गांधी सागर बांध में एक लाख क्यूसेक पानी की आवक, कोटा बैराज से 52 हजार क्यूसेक की हो रही निकासी - Rajasthan hindi news

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के कारण गांधी सागर बांध में एक लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. कोटा बैराज से छह गेट खोल कर 52000 क्यूसेक पानी (52000 cusecs water discharge from Kota barrage) की निकासी की जा रही है.

52000 cusecs water discharge from Kota barrage
52000 cusecs water discharge from Kota barrage
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 7:18 AM IST

कोटा. मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते चंबल नदी पर बने सबसे बड़े गांधी सागर बांध में पानी की आवक (water coming in Gandhi Sagar Dam) तेज हो गई है. ऐसे में वहां से निकासी होने के कारण ही राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज से भी निकासी की जा रही है. कोटा बैराज से रात 10:00 बजे से 6 गेट खोलकर 52 हजार क्यूसेक पानी (52000 cusecs water discharge from Kota barrage) छोड़ा जा रहा है. छह गेट 7 फीट खोले गए हैं. ऐसे में कुल 42 फीट बांध के दरवाजे खोले गए हैं. बांध का लेवल 854 फीट पर पहुंच गया है.

अक्टूबर महीने में एक साथ चंबल नदी के चारों बड़े बांधों के गेट खोल कर पानी की निकासी किए जाने का यह दूसरा साल है. बीते साल 2021 में भी इसी तरह से अक्टूबर महीने में पानी की निकासी की गई थी. वह चंबल नदी के बांध बनने के बाद इतिहास में पहली बार निकासी थी. जल संसाधन विभाग ने चंबल नदी के किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया है ताकि नदी के बहाव क्षेत्र की ओर कोई ना जाए.

पढ़ें. इतिहास में पहली बार : चंबल नदी के चारों बांधों के गेट अक्टूबर में खुले..25000 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज

लबालब होने की कगार पर गांधी सागर बांध
राणा प्रताप सागर बांध के सहायक अभियंता हरीश तिवाड़ी का कहना है कि गांधी सागर बांध में मध्य प्रदेश में हुई बारिश के चलते एक लाख क्यूसेक के आसपास पानी की आवक हो रही है. बांध का जलस्तर भी 1311.55 फीट है. इसको नियमानुसार क्षमता 1312 फीट भरा जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि अगर पानी की आवक लगातार जारी रही तो गांधी सागर बांध लबालब हो जाएगा.

हालांकि वहां से एक स्लूज गेट खोल कर 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसी के चलते राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है. वर्तमान में गैज 1157.50 फीट है. जहां से पावर जेनरेशन के लिए मशीन 6000 और गेट डिस्चार्ज 34,000 मिलाकर कुल 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. किसी तरह से जवाहर सागर बांध से भी 36,000 क्यूसेक पानी तीन गेट व मशीन डिस्चार्ज किया जा रहा है.

पढ़ें. कोटा बैराज समेत चंबल के बांधों से जल निकासी फिर शुरू, लाखों क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी

चम्बल के बांधों से डिस्चार्ज व लेवल

बांधआवकडिस्चार्ज गेट ओपन लेवल (फीट)
गांधीसागरएक लाख2000011311.55
राणाप्रताप सागर20000400001 1157.50
जवाहर सागर 4000036000 3978.50
कोटा बैराज39000 52000 6854.00

कोटा. मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते चंबल नदी पर बने सबसे बड़े गांधी सागर बांध में पानी की आवक (water coming in Gandhi Sagar Dam) तेज हो गई है. ऐसे में वहां से निकासी होने के कारण ही राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज से भी निकासी की जा रही है. कोटा बैराज से रात 10:00 बजे से 6 गेट खोलकर 52 हजार क्यूसेक पानी (52000 cusecs water discharge from Kota barrage) छोड़ा जा रहा है. छह गेट 7 फीट खोले गए हैं. ऐसे में कुल 42 फीट बांध के दरवाजे खोले गए हैं. बांध का लेवल 854 फीट पर पहुंच गया है.

अक्टूबर महीने में एक साथ चंबल नदी के चारों बड़े बांधों के गेट खोल कर पानी की निकासी किए जाने का यह दूसरा साल है. बीते साल 2021 में भी इसी तरह से अक्टूबर महीने में पानी की निकासी की गई थी. वह चंबल नदी के बांध बनने के बाद इतिहास में पहली बार निकासी थी. जल संसाधन विभाग ने चंबल नदी के किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया है ताकि नदी के बहाव क्षेत्र की ओर कोई ना जाए.

पढ़ें. इतिहास में पहली बार : चंबल नदी के चारों बांधों के गेट अक्टूबर में खुले..25000 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज

लबालब होने की कगार पर गांधी सागर बांध
राणा प्रताप सागर बांध के सहायक अभियंता हरीश तिवाड़ी का कहना है कि गांधी सागर बांध में मध्य प्रदेश में हुई बारिश के चलते एक लाख क्यूसेक के आसपास पानी की आवक हो रही है. बांध का जलस्तर भी 1311.55 फीट है. इसको नियमानुसार क्षमता 1312 फीट भरा जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि अगर पानी की आवक लगातार जारी रही तो गांधी सागर बांध लबालब हो जाएगा.

हालांकि वहां से एक स्लूज गेट खोल कर 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसी के चलते राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है. वर्तमान में गैज 1157.50 फीट है. जहां से पावर जेनरेशन के लिए मशीन 6000 और गेट डिस्चार्ज 34,000 मिलाकर कुल 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. किसी तरह से जवाहर सागर बांध से भी 36,000 क्यूसेक पानी तीन गेट व मशीन डिस्चार्ज किया जा रहा है.

पढ़ें. कोटा बैराज समेत चंबल के बांधों से जल निकासी फिर शुरू, लाखों क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी

चम्बल के बांधों से डिस्चार्ज व लेवल

बांधआवकडिस्चार्ज गेट ओपन लेवल (फीट)
गांधीसागरएक लाख2000011311.55
राणाप्रताप सागर20000400001 1157.50
जवाहर सागर 4000036000 3978.50
कोटा बैराज39000 52000 6854.00
Last Updated : Oct 8, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.